-प्रेमनगर के शख्स से एक्सपोर्ट कंपनी में जॉब के नाम पर ठगे ढाई लाख

-पीडि़त ने आईजी से की शिकायत, आईजी ने कार्रवाई का दिया आदेश

BAREILLY: विदेश में नौकरी दिलाने नाम पर आए दिन लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं। विदेश जाकर अच्छी सैलरी पाने की उम्मीद में लोग घर की पूंजी भी गंवा रहे हैं। प्रेमनगर में विदेश भेजने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। मुरादाबाद के पिता-पुत्र ने विदेश मंत्रालय में पहचान बताकर एक युवक को जाल में फंसाया। अप्रैल तक विदेश भेजने का पक्का वादा भी कर दिया। पिता-पुत्र के साथ में शख्स का दुकानदार भी शामिल था। जब ठगी के शिकार शख्स ने रुपए वापस मांगे तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त ने वेडनसडे को मामले की शिकायत आईजी विजय सिंह मीना से की। आईजी ने एसएचओ प्रेमनगर को मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई का आदेश दिया है।

विदेश मंत्रालय में बताई जान-पहचान

जावेद अहमद, मोला नगर प्रेमनगर में रहता है। जावेद के अनुसार उन्होंने मुजाहिद को दुकान किराये पर दे रखी है। मुजाहिद ने उसकी वर्ष 2014 में कटघर मुरादाबाद निवासी सतेंद्र व उसके बेटे गौरव सिंह से मुलाकात कराई। मुजाहिद ने बताया कि दोनों की विदेश मंत्रालय में जान-पहचान है और वह उसे विदेश भेज सकते हैं। सतेंद्र और गौरव ने उसे दुबई में एक्सपोर्ट कंपनी में नौकरी दिलाने का वादा किया। उसने 25 दिसंबर 2014 को पत्‍‌नी के गहने बेचकर करीब ढाई लाख रुपए दोनों को दे दिए। दोनों ने उसे अप्रैल तक दुबई भेजने का वादा किया। यही नहीं मुजाहिद ने भी उसे किराया देना ही बंद कर दिया। नौकरी न लगने पर जब उसने रुपए वापस मांगे तो उसे जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त ने अब आई ने न्याय की गुहार लगाई है।