- मौजूद अधिकारियों ने योजनाओं और जनप्रतिनिधियों ने सरकार की मंशा की दी जानकारी

BAREILLY: संजय कम्यूनिटी हॉल में ट्यूजडे को शादी अनुदान योजना के तहत स्वीकृत पत्रों का वितरण समारोह आयोजित किया गया। सीडीओ शिव सहाय अवस्थी ने बताया कि योजना के तहत करीब 96 लाख रुपए के चेक जिले की 480 गरीब कन्याओं के विवाह के लिए प्रदान किए गए हैं। सरकार से मदद की आस लगाए लोगों को इससे काफी राहत मिली है। प्रत्येक लाभार्थी को 20 हजार रुपए अनुदान मिला है। जो कि चेक के माध्यम से लाभार्थियों के खाते में पहुंच जाएगा। समारोह में जनप्रतिनिधियों ने लाभार्थियों को शादी अनुदान योजना के स्वीकृत पत्र विति1रत किए।

वितरित किए गए राशन कार्ड

समारोह में राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा अधिनियम के तहत 50 परिवारों को अन्त्योदय राशन कार्ड और 250 परिवारों को गृहस्थी राशन कार्ड प्रदान किए। समाज कल्याण विभाग के अधिकारी एसके राय ने बताया कि 85,000 लोगों को समाजवादी पेंशन, 880 लोगों को लोहिया आवास स्वीकृत हुए हैं। राज्य कौशल मिशन द्वारा युवाओं को विभिन्न रोजगारपरक ट्रेड में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। कामधेनु योजना में मिनी कामधेनु और माइक्रो कामधेनु चल रही है। बीज, खाद, कृषि यंत्रों की खरीद पर अनुदान दिया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम, नवाबगंज विधायक भगवत सरन गंगवार, सपा जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव समेत अधिकारी मौजूद रहे।