-दावत खाने गयी लड़कियों को पानी में दिया नशीला पदार्थ, कई की हालत गंभीर

-परिजनों ने लड़कियों को इलाज के लिए कराया सीएचसी में भर्ती

फरीदपुर: थाना क्षेत्र के गांव पचौमी में शादी समारोह में लड़कियों को खाना खाने के दौरान कुछ युवकों ने गलत नीयत से पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। पानी पीने के कुछ देर बाद 9 लड़कियां एक के बाद एक होकर बेहोश हो गई, जिससे गांव में हड़कंप मच गया, जिन्हें परिजन सीएचसी लेकर भागे, जहां डॉक्टर ने नशीला पदार्थ से बेहोश होने की बात कही। मामले में परिजनों ने आरोपी युवकों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

पुलिस मान रही संदिग्ध

पचौमी गांव के सुरेन्द्र के घर मण्डप पर ग्रामीणों के लिए दावत का प्रोग्राम था। उसी में अपने परिजनों के साथ रात 9 बजे के लगभग गांव की तमाम लड़कियां भी मण्डप में खाना खाने गई थी। आरोप हैं कि इसी दौरान गांव के कुछ शरारती लड़कों ने लड़कियों को बेहोश कर रेप करने की नीयत से पानी में नशीला पदार्थ मिला दिया। शरारत में गांव के ही बन्टू उर्फ राकेश, दिनेश, विनोद, सुरेन्द्र व सुरजीत शामिल थे। खाना खाने के दौरान लड़कियों ने जैसे ही पानी पिया पानी पीने के कुछ देर बाद लक्ष्मी 16, मीना 20, उर्मिला 25, लक्ष्मी 11, सोनी 20, लक्ष्मी 13, मीरा 19, रीना 16 वर्षीय तथा लालू देवी दावत खाने के बाद परिवार के साथ घर चली गई। घर पहुंचते ही लड़कियों की हालत बिगड़ने लगी। जिसमें एक-एक कर सभी लड़कियां बेहोश हो कर गिरने लगी। सूचना पर गांव में हड़कम्प मच गया। बताते हैं कि खाना खिला रहे लड़के महिलाओं को पीने के लिए वह पानी नहीं दिया, जो लड़कियों को पिला रहे थे। परिजनों ने इलाज के लिए लड़कियों को सीएचसी में भर्ती करा दिया जहां इलाज के कुछ घंटे बाद उन्हें होश आने लगा। वहीं पुलिस ने मामले को संदिग्ध मान रही है।

पीडि़त पक्ष द्वारा लगाए गए आरोप निराधार है। छिपकली या अन्य कीड़ा गिरने से खाना विषाक्त हो गया था।

एके सिंह, एसएसआई फरीदपुर

--------------------

रोगियों में नशीले पदार्थ के लक्षण मिले हैं। इसी के कारण सभी की हालत खराब हुआ है। फिलहाल सभी खतरे के बाहर हैं।

डॉ। रोहन, सीएचसी फरीदपुर