-मैथ्स व एप्लाइड मैथ्स में एडमिशन की काउंसलिंग स्टार्ट

<-मैथ्स व एप्लाइड मैथ्स में एडमिशन की काउंसलिंग स्टार्ट

BAREILLY:

BAREILLY: आरयू में चल रही एमएससी की काउंसलिंग के तहत वेडनसडे से मैथ्स व एप्लाइड मैथ्स में एडमिशन के लिए काउंसलिंग स्टार्ट हुई। इस सब्जेक्ट में सबसे ज्यादा सीटें हैं। 79ब् सीटों पर एडमिशन के लिए काउंसलिंग चार दिनों तक चलेगी। पहले दिन बुलाए गए स्टूडेंट्स में से आधे स्टूडेंट्स भी काउंसलिंग कराने नहीं पहुंचे। पहले दिन से ही यह संभावना बढ़ गई है कि सब्जेक्ट में करीब क्भ्0 से ज्यादा सीटें खाली रह जाएंगी। आरयू ने अभी तक पीजी के जितने भी कोर्सेज की काउंसलिंग कराई, उनमें से किसी की भी सीट फुल नहीं हो पाई। अब आरयू सेकेंड फेज की काउंसलिंग में इन सीटों को भरने की कोशिश करेगा।

पहले दिन भरीं ख्ख्9 सीटें

मैथ्स व एप्लाइड मैथ्स के लिए पहले दिन रैंक क् से रैंक भ्00 तक के स्टूडेंट्स को बुलाया गया था। मल्टीपरपज हॉल में सुबह क्0:फ्0 बजे से काउंसलिंग शुरू हुई। भ्00 में से महज ख्ख्9 स्टूडेंट्स ने ही काउंसलिंग कराकर कॉलेज की सीटें लॉक कीं। अभी भ्म्भ् सीटें खाली हैं। थर्सडे को भ्0क् रैंक से 7भ्0 रैंक तक के स्टूडेंट्स को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है। अब अधिकांश अच्छे कॉलेजेज की सीटें लॉक हो गई हैं। ऐसे में संभावना यही जताई जा रही है कि दूसरे दिन से स्टूडेंट्स की आमद काफी कम हो जाएगी।