-विधायी एवं न्याय मंत्री ने किया डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल का निरीक्षण

-मरीजों से पूछा वसूली तो नहीं होती, अधिकारियों को दिए सुधार के निर्देश

<-विधायी एवं न्याय मंत्री ने किया डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल का निरीक्षण

-मरीजों से पूछा वसूली तो नहीं होती, अधिकारियों को दिए सुधार के निर्देश

BAREILLY BAREILLY :

जिला विकास योजना की मीटिंग खत्म होने के बाद विधायी एवं न्याय मंत्री ने थर्सडे शाम को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें कैंपस में केले का छिलका दिखा, जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अधिकारियों को हॉस्पिटल कैंपस को साफ और स्वच्छ बनाने के निर्देश दिए।

बाहर से दवाएं न खरीदें मरीज

हॉस्पिटल निरीक्षण में विधायी एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक सबसे पहले ओपीडी का पर्चा बनने वाली खिड़की पर पहुंचे। उन्होंने खिड़की पर पर्चे के रेट पूछे। उसके बाद मंत्री ने ओपीडी के रूम देखे। इसके बाद वह बच्चा वार्ड में पहुंचे। बच्चों के तीमारदारों से पूछताछ की। कुछ ने व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जताई, तो कुछ मरीजों के परिजन खामोश रहे। इस पर मंत्री ने आदेश दिए कि कोई भी मरीज बाहर से दवाएं न लाए। डॉक्टर्स से कहा कि मरीजों के साथ ऐसा संबंध स्थापित करें, ताकि बगैर दवा के ही उसकी आधी बीमारी खत्म हो जाए। उन्होंने पोषण पुनर्वास केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों की पीठ थपथपाते हुए कहा कि इससे अति कुपोषित बच्चों को लाभ मिलेगा। इमरजेंसी में भी उन्होंने मरीजों से बात की। मरीजों ने कहा, सुविधाएं मिलती हैं लेकिन कई बार देर हो जाती है। इस पर मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि मरीजों की शिकायतों का निस्तारण जल्दी हो।