-पुलिस ने नौकरानी को पकड़ा, एक दिन में रुपए वापस करने का आश्वासन

BAREILLY: मॉडल टाउन के स्पेयर पा‌र्ट्स व्यापारी के घर से नौकरानी ने ही 2 लाख 60 हजार रुपए पार कर दिए। जब व्यापारी को पता चला तो बारादरी थाना में शिकायत की। पुलिस ने नौकरानी को पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया और एक दिन में रुपए वापस करने की भी बात कही। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

मोबाइल खरीदा और लोन चुका दिया

सतविंद्र सिंह, स्पेयर पा‌र्ट्स के व्यापारी हैं। माधोबाड़ी की रहने वाली महिला उनके यहां घर में साफ-सफाई का काम करती है। मंडे को नौकरानी शोभा ने घर से 2 लाख 60 हजार रुपए गायब कर दिए। ट्यूजडे को व्यापारी की पत्‍‌नी ने बारादरी पुलिस से शिकायत की। जब पुलिस नौकरानी को पकड़कर लाई तो उसने बताया कि उसने 23 रुपयों की कीमत का एक फोन खरीद लिया है। इसके अलावा बाइक का 24 हजार रुपए का लोन भी चुकता कर दिया है। उसने व्यापारी को कुछ रुपए लौटा दिए हैं और कहा कि वह बचे हुए रुपए एक दिन में वापस कर देगी। व्यापारी के कहने पर पुलिस ने उसे छोड़ दिया है। मॉडल टाउन चौकी इंचार्ज गिरीश चंद्र जोशी ने बताया कि यदि नौकरानी रुपए वापस नहीं करती है तो उसके खिलाफ तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।