- परिवहन निगम को बदलनी पड़ी सेटेलाइट बस स्टेशन की हेल्प लाइन नंबर

- उत्पाती बंदर बार-बार काट दे रहे थे लैडलाइन हेल्प लाइन नंबर की लाइन

BAREILLY:

बंदरों के उत्पात के बारे में तो बहुत सुनने व जानने को मिला होगा। यह वाकया पढ़कर आप भी हैरान होंगे। बंदरों के चलते परिवहन निगम अधिकारियों को सेटेलाइट बस अड्डे का हेल्पलाइन नंबर तक बदलना पड़ गया। हेल्पलाइन के बेसिक फोन का तार बंदर तोड़ देते थे, जिससे आए दिन हेल्पलाइन सेवा बाधित रहती थी। लिहाजा, प्रबंधन ने हेल्पलाइन की बेसिक फोन सेवा को चेंज करते हुए पब्लिक को मोबाइल की हेल्पलाइन सेवा मुहैया करानी पड़ गई। यानि कि, अब आपको हेल्पलाइन के लिए नया नंबर डॉयल करना पड़ेगा।

आए दिन फोन रहता था डेड

दरअसल, बार-बार इंक्वॉयरी नंबर डेड होने से पैसेंजर्स भी परेशान हो उठे थे। बस के बारे में इंक्वॉयरी करना चाहो पता चले ही फोन ही नहीं लग रहा है। इस बात की शिकायत आए दिन पैसेंजर्स के माध्यम से अधिकारियों को मिल रही थी। बार- बार मिल रही शिकायत पर अधिकारियों ने तुरंत बस स्टेशन का हेल्पलाइन बदलने का डिसीजन ले लिया। और पहले से चली आ रही हेल्पलाइन नंबर 0581-2529300 को बदल दिया। इसकी जगह परिवहन निगम ने मोबाइल नंबर को हेल्प लाइन के रूप में जारी किया है, जो कि 9758879300 है। हालांकि, अभी नॉवेल्टी बस स्टेशन की हेल्प लाइन नंबर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वह पहले की ही भांति 0581-2579300 है।