बरेली (ब्यूरो)। पति की शराब पीने के लत से तंग आ चुकी महिला ने सोमवार को ऐसा आत्मघाती कदम उठाया कि जिसने भी सुना अपने आंसू नहीं रोक पाया। शराब पीकर पति घर पहुंचा तो दोनों में विवाद हो गया। जिसके बाद महिला दो बेटियों को साथ लेकर घर से निकल गई और ट्रेन के आगे कूद गई। इसमें महिला और उसकी सात वर्षीय बेटी की मौत हो गई। जबकि आठ माह की मासूम का पैर कट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

रोजाना पीता था शराब
बिशारतगंज थाना क्षेत्र के गांव अखा निवासी ब्रजेश मजदूरी करता है। जानकारी के अनुसार ब्रजेश शराब पीने का आदी है। प्रतिदिन शराब पीने को लेकर उसका पत्नी से विवाद होता था। सोमवार को वह पत्नी के कुंडल गिरवी रखकर आया और किसी के छह हजार रुपए देने के बाद घर आया तो उसने शराब पी रखी थी। जिसको लेकर उसका पत्नी गंगादेई से विवाद हो गया। कुछ देर बाद ब्रजेश घर से निकल गया। इसके कुछ देर बाद ही गंगादेई अपनी सात वर्ष की बेटी अन्नू और आठ माह की संध्या को लेकर घर से निकल गई और गांव के पास से गुजर रही रेलवे लाइन पर जाकर ट्रेन के आगे कूद गई। जिससे गंगादेई और अन्नू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आठ माह की संध्या का एक पैर कट गया और सिर में भी गंभीर चोट आई हैं।

बकरी चराने वाले ने दी सूचना
मृतका के पति ब्रजेश ने बताया कि उसने मकान का बनवाया है। जिसके चलते उस पर कर्ज हो गया। पत्नी ने उसे स्वयं ही कुंडल गिरवी रखने के लिए दिए थे। वह 10 हजार रुपए में कुंडल रखकर छह हजार रुपए उधार वाले के दे दिए और घर आकर चार हजार रुपए पत्नी को देकर घर से निकल गया। उसका पत्नी से कोई विवाद नहीं हुआ था। कुछ देर बाद ही गांव के ही एक बकरी चरा रहे युवक ने फोन कर उसे हादसे की जानकारी दी। जब वह वहां पहुंचे तो पत्नी और एक बेटी की मौत हो चुकी थी, जबकि दूसरी बेटी गंभीर रूप से घायल थी।