-फ्राइडे को काउंसलिंग का आखिरी दिन

- आधी सीटें ही हो सकी हैं फुल

BAREILLY: आरयू में चल रही पीजी की काउंसलिंग में पहले दिन की अच्छी शुरुआत के बाद दूसरे दिन कुछ कम स्टूडेंट्स ही काउंसलिंग कराने आए। एमएससी के पहले तीन दिन केमेस्ट्री और एप्लाइड केमेस्ट्री की काउंसलिंग हो रही है। इस सब्जेक्ट में 603 सीटें हैं। अभी तक आधी सीटें भर चुकी हैं। इस सब्जेक्ट के लिए फ्राइडे को आखिरी काउंसलिंग होगी। ज्यादा स्टूडेंट्स के आने की संभावना नहीं दिख रही है। अनुमान लगाया जा रहा है इस सब्जेक्ट में कम से कम 100 सीटें खाली रह जाएंगी।

दूसरे दिन 142 ने कराई काउंसलिंग

एमएससी के पहले दिन की काउंसलिंग में केमेस्ट्री और एप्लाइड केमेस्ट्री के लिए 200 रैंक तक के स्टूडेंट्स को बुलाया गया था। 195 स्टूडेंट्स ने काउंसलिंग कराकर सीट लॉक की थी। वहीं दूसरे दिन 201 से 400 रैंक तक के स्टूडेंट्स को बुलाया गया था। थर्सडे को 142 स्टूडेंट्स ने ही काउंसलिंग कराकर सीटें लॉक की हैं। टोटल 603 में से 337 सीटें ही लॉक हुई हैं। फ्राइडे को 401 से 600 रैंक तक के स्टूडेंट्स को बुलाया गया है। अभी 263 सीटें भरनी बाकी हैं। दरअसल इसके पीछे आरयू के भी कार्यप्रणाली को दोषी माना जा रहा है। बार-बार काउंसलिंग कराने से अच्छा यही है कि सीटों से ज्यादा स्टूडेंट्स को काउंसलिंग में बुलाया जाए। लेकिन आरयू ने केवल लिमिटेड स्टूडेंट्स को बुलाया गया है। 603 सीटों वालें केमेस्ट्री व एप्लाइड केमेस्ट्री सब्जेक्ट के लिए 600 स्टूडेंट्स को ही बुलाना किसी भी रूप में व्यवहारिक नहीं लगता।