मेयर के न मिलने पर रास्ता रोका, विरोध प्रदर्शन के बीच राहगीरों से झड़प

>BAREILLY: शासन से मानदेय की मांग कर रही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सैटरडे को एक बार फिर अपने आंदोलन से पुलिस-प्रशासन को हिला दिया। पिछले 11 दिन से आंदोलन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने पहले कलेक्ट्रेट और फिर नगर निगम में विरोध प्रदर्शन किया। दोपहर 2 बजे नगर निगम पहुंची आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मेयर डॉ। आईएस तोमर से मिलकर ज्ञापन सौंपने की मांग की, लेकिन निगम में मेयर के न मिलने पर नाराज आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने निगम के गेट पर ही धरना दे दिया। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने निगम का गेट बंद कर अंदर-बाहर जाने का रास्ता पूरी तरह बंद कर रोक दिया। वहीं अयूब खां चौक से बीसीबी चौराहा जाने वाली गेट भी पूरी तरी जाम कर दी।

मेयर मिले, तो धरना खत्म

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के निगम पर हंगामा करने की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के रोकने पर नाराज आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां भड़क गई। इस दौरान एक दारोगा से झड़प हो गई। वहीं सड़क क्रॉस कर रहे एक साइकिल सवार पर भी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अपना गुस्सा निकाला। इस दौरान अयूब खां चौक से आ रही बसों, वाहनों व राहगीरों को पुलिस ने सड़क बंद होने के चलते यू टर्न से वापस भेज दिया। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का आरोप था कि मिलने का 2 बजे समय दिए जाने के बावजूद मेयर मुलाकात के लिए नहंीं मिले। हंगामा बढ़ने की सूचना मिलने पर मेयर करीब 4.30 बजे निगम पहुंचे और ज्ञापन लिया। तब जाकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का हंगामा खत्म हुआ।