नगर निगम में 2002 से 2014 तक ऑडिट गड़बडि़यों की फाइलें दबाई

गड़बडि़यां उजागर हुई तो हड़कंप, अपर नगर आयुक्त ने बुलाई बैठक

BAREILLY:

नगर निगम के चर्चित तमाम घोटालों की कड़ी में ऑडिट घपला भी शुमार हो गया है। नगर निगम के विभागों की ऑडिटिंग में पकड़ी गई गड़बडि़यों को 12 साल से पर्दा डाला गया। हालत यह रही कि 2002 में ही ऑडिटिंग में यह गड़बडि़यां उजागर होने पर विभागों में संबंधित फाइलें ही गुम कर दी गई। मामले के दोबारा खुलासे पर नगर निगम में हड़कंप मच गया है, जिसके बाद पूरे मामले की जांच शुरू हो गई है। वेडनसडे को अपर नगर आयुक्त ईश शक्ति कुमार सिंह ने सभी विभागों के हेड के साथ बैठक कर मामले में रिपोर्ट व फाइलें मुहैया कराने के निदर्1ेश दिए।

भुगतान में हुई धांधली

नगर निगम की स्थानीय लेखा टीम ने 2002 में निगम के ही स्वास्थ्य, निर्माण, टैक्स, जलकल व अन्य विभागों की ऑडिटिंग की। ऑडिटिंग के दौरान दस्तावेजों में भुगतान संबंधी कई गड़बडि़यां मिली। इस पर आपत्ति जताते हुए टीम ने संबंधित विभागों से फाइलें तलब कर ली, लेकिन बाबू व अधिकारियों की सांठ-गांठ से मामले से जुड़ी फाइलें ही गायब कर दी गई। लेखा टीम हर साल विभागों को रिमाइंडर पर रिमाइंडर भेजती रही, लेकिन फाइलें न मुहैया कराई गई। स्वास्थ्य, निर्माण, टैक्स व जलकल विभाग में हुए कार्यो व उनके भुगतान में जमकर धांधली हुई। ऑडिटिंग रिपोर्ट पर होने वाली जांच में कई बाबू व अधिकारियों के पकड़ में आने की संभावना है।

-------------------