शहर के विकास से जुड़ी कार्यकारिणी बजट बैठक से आधे पार्षद रहे गायब

मेयर ने कॉल कर पार्षदों को बुलाया, अधूरी बैठक में बिना चर्चा बजट पास

BAREILLY:

जनता से शहर की बेहतरी का वादा कर 5 साल के लिए पार्षद चुने गए माननीयों को शहर के विकास से ही सरोकार नहीं है। शहर के विकासकार्यो व योजनाओं से जुड़ी नगर निगम की अहम कार्यकारिणी बजट बैठक से ट्यूजडे को आधे पार्षद गायब रहे। निगम में दोपहर 3 बजे से बुलाई गई इस बैठक में 2016-17 के 3.25 अरब रुपए के रिवाइज्ड बजट के बेहद अहम बिन्दुओं पर चर्चा कर मुहर लगाई जानी थी, लेकिन बैठक में मेयर डॉ। आईएस तोमर व उपसभापति ऊषा अरोड़ा के अलावा 5 पार्षद बमुश्किल काफी देरी के बाद पहुंचे। जैसे-तैसे दोपहर 4.15 बजे मेयर ने बजट बैठक शुरू की और बजट में बड़े बदलावों की घोषणा कर 4.19 बजे बैठक खत्म कर दी। इस दौरान रिवाइज्ड बजट के एक भी बिन्दु पर न तो चर्चा हुई और न ही किसी सदस्य ने आपत्ति दजर्1 कराई।

कोरम पूरा करने की चुनौती

तय समय तक मेयर व उपसभापति के अलावा पूर्व उपसभापति मो। सैय्यद रेहान अली, अनुपम चमन और रीता मेहरोत्रा ही मौजूद रहे। बैठक कराए जाने के लिए 12 में से कम से कम 6 पार्षदों का होना जरूरी था। बैठक टल जाने की आशंका पर मेयर की ओर से पार्षदों को कॉल कर बुलाए जाने की नौबत आ गई। दोपहर 3.55 बजे पार्षद अब्दुल कय्यूम मुन्ना पहुंचे। वहीं 4.12 बजे पार्षद गौरव सक्सेना किसी तरह बैठक में शामिल हुए। बैठक के लिए जरूरी आधे पार्षदों का कोरम पूरा होने के बाद रिवाइज्ड बजट बैठक कराए जाने की औपचारिकता निभ्ाई गई।

इन्हें नहीं विकास से वास्ता

लखनऊ में बैठक के चलते नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव भी रिवाइज्ड बजट बैठक में शामिल न हुए। नगर आयुक्त की गैर मौजूदगी के बावजूद रिवाइज्ड बजट बैठक में अपर नगर आयुक्त, चीफ इंजीनियर, जलकल जीएम, निर्माण विभाग एक्सईएन, पर्यावरण अभियंता, महानगर लेखा परीक्षक, जलकल एई और अकाउंट अधिकारी मौजूद रहे। वहीं बैठक से गायब रहने वाले पार्षदों में भाजपा पार्षद विपुल लाला, कपिलकांत व रीना गुप्ता और सपा पार्षद रूबी सलीम, महेन्द्र सिंह कन्नौजिया और निर्दलीय सुनीता यादव रही। मेयर ने आगे से बैठक के लिए पार्षदों को समय पर एजेंडा मुहैया कराने के साथ ही उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप में भी सूचित करने के निर्देश दिए।

--------------------------------

2016-17 रिवाइज्ड बजट- एक नजर में

प्रारंभिक अवशेष - 61,58,64,994 रुपए

निगम को आय - 3,26,13,70,000 रुपए

कुल आमदनी - 3,87,72,34,994 रुपए

बजट पर खर्च - 3,25,71,25,000 रुपए

अंतिम अवशेष - 62,01,09,994 रुपए

----------------------

सफाई-स्मार्टनेस पर 39 करोड़ खर्च

शहर में स्मार्ट सिटी मुहिम, अमृत योजना व स्वच्छ भारत मिशन पर बजट में खर्च बढ़ाया

BAREILLY:

साल 2016-17 के रिवाइज्ड बजट का 3 अरब की सीमा को पार कर जाने की एक बड़ी वजह केन्द्र सरकार की स्मार्ट सिटी, स्वच्छ भारत व अमृत योजना रही। रिवाइज्ड बजट में शहर के विकास, सफाई व्यवस्था और स्मार्ट सिटी अभियान के लिए कुल 39 करोड़ का बजट खर्च किया जाएगा। स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर में अवेयरनेस प्रोग्राम व अन्य मुहिम पर कुल 2 करोड़ का बजट खर्च किया जाना है। इससे पहले 2015-16 के मूल बजट में स्मार्ट सिटी मद में 1.19 लाख रुपए खर्च हुए थे। 2016-17 के मूल बजट में इस मद पर 10 लाख का बजट तय किया गया था। जिसमें से सितंबर 2016 तक महज 2.38 लाख ही खर्च किया जा सका। स्मार्ट सिटी राउंड थ्री में जगह बनाने के लिए इस मद में बजट बढ़ाकर 2 कराेड़ कर दिया गया है।

बरसेगा 18.50 करोड़ का अमृत

केन्द्र सरकार की ही अमृत योजना के तहत बरेली शहर में पार्को के सौंदर्यीकरण और पेयजल व्यवस्था को बेहतर करने के लिए दो मदों में कुल 23करोड़ का खर्च बजट में जोड़ा गया है। इससे पहले मूल बजट में यह मद खाली थी। वहीं 2015-16 के बजट में भी इस मद में कोई खर्च न किया गया था। अमृत योजना के तहत 23 करोड़ से शहर के 6 पार्को को संवारने के साथ ही नई सीवर लाइन बिछाने व एसटीपी बनाने की कवायद होगी। वहीं स्वच्छ भारत मिशन के तहत भी शहर में कुल 14 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। 2016-17 के मूल बजट में इस मद पर 5 करोड़ रुपए जारी किए गए थे, लेकिन रिवाइज्ड बजट में यह खर्च 9 करोड़ बढ़ाकर कुल 14 करोड़ रुपए कर दिया गया है।

--------------------------------

बजट में आय के खास बिन्दु

राजस्व वसूली मूल बजट रिवाइज्ड बजट बढ़ोतरी

पट्टों का अधिशुल्क 2करोड़ रु 3 करोड़ रु 1 करोड़ रु

स्लॉटर हाउस 15 लाख 3 करोड़ रु 2.85 करोड़ रु

रजिस्ट्री फीस 18 करोड़ रु 22 करोड़ रु 4 करोड़ रु

रोड कटिंग 10 लाख रु 12 लाख रु 2 लाख रु

ब्याज वसूली 1.50 करोड़ रु 3 करोड़ रु 1.5 करोड़ रु

विशेष अनुदान 10 करोड़ रु 40 करोड़ रु 30 करोड़ रु

ठेकेदारों की सिक्योरिटी 5 लाख रु 15 लाख रु 10 लाख रु

कुल 31.80 करोड़ 71.27 करोड़ 39.47 करोड़

----------------------------

खर्च मद मेंअन्य खास बदलाव

मद मूल बजट रिवाइज्ड बजट बढ़ोतरी कमी

वॉटर स्टोरेज 5 करोड़ 4 करोड़ - 1 करोड़

सफाईकर्मी वेतन 70 करोड़ 67 करोड़ - 3 करोड़

वॉटर डिस्पोजल 3.5 करोड़ 1.10 करोड़ - 2.4 करोड़

बिजली का बिल 4 करोड़ 8.5 करोड़ 4.5 करोड़ -

रोशनी व्यवस्था 0 2 करोड़ 2 करोड़ -

सड़क निर्माण 45.88 करोड़ 56 करोड़ 10.12 करोड़ -

मलिन बस्ती 4.58 करोड़ 4.90 करोड़ 32 लाख -

विशेष अनुदान 5 करोड़ 1 करोड़ - 4 करोड़

भविष्य निधि 20 करोड़ 23 करोड़ 3 करोड़ -

---------------------------