अपर नगर आयुक्त ऑफिस के बगल में हैंडपम्प उगल रहा है गंदा पानी

<अपर नगर आयुक्त ऑफिस के बगल में हैंडपम्प उगल रहा है गंदा पानी

BAREILLY:

BAREILLY:

शहर में पानी की किल्लत और गंदे पानी की सप्लाई को नगर निगम के अधिकारी भले ही बेबुनियाद ठहरा देते हो। लेकिन निगम में ही गंदे पानी की सप्लाई इस हकीकत को बयां कर जिम्मेदारों को मुंह चिढ़ा रही। नगर निगम परिसर में लगा इंडिया मार्का हैंडपंप गंदा पीला पानी उगल रहा है। अपर नगर आयुक्त के ऑफिस के ठीक बगल में लगे इस हैंडपंप से निगमकर्मी अपनी प्यास बुझाने को मजबूर हैं। यह हाल तब है जबकि नगर निगम के जलकल विभाग के जिम्मे पूरे शहर में साफ और भरपूर पानी मुहैया कराने की जिम्मेदारी है।

हैंडपम्प के सहारे प्यास

गर्मी के तीखे तेवर के चलते शहर में पानी की मांग फ्0 फीसदी तक बढ़ गई है। बिजली कटौती और निगम के बंद पड़े नलकूपों के चलते शहर के कई एरियाज में जरूरत का आधा पानी भी सप्लाई नहीं हो पा रहा है। सुभाषनगर, मढ़ीनाथ, गुलाबनगर, संजयनगर, कांकर टोला, बिहारीपुर ढाल और पवन नगर में वेडनसडे को पानी की दिक्कत रही। वहीं सिठौरा, नेकपुर, रामगंगा नगर और कर्मचारी नगर में भी लोग वेडनसडे को पानी की कमी से परेशान रहे हैं। बिजली कटौती के दौरान नगर निगम से पानी की सप्लाई न हो पाने पर लोग हैंडपम्प में लाइन लगाकर पानी लेने को मजबूर हैं। इसमें में जनता को पूरी राहत नहीं। जोगी नवादा, बुखारपुरा और हजियापुर में कई हैंडपंप रिेबोरिंग होने की राह देख रहे। इसके चलते यहां के लोग निजी हैंडपंप से पानी भर रहे।