शासन ने नए ट्रेंचिंग ग्राउंड के लिए नए सिरे से जमीन खरीदने से किया इनकार

जमीन खरीद के लिए नई कमेटी के गठन से भी इनकार, एनजीटी में आज सुनवाई

BAREILLY:

शहर में नए ट्रेंचिंग ग्राउंड के लिए नए सिरे से जमीन तलाशने की कवायद नहीं की जाएगी। बभिया में चिह्नित की गई करीब 8 एकड़ जमीन पर ही नया ट्रेंचिंग ग्राउंड बनाए जाने कि कोशिश होगी। शासन की ओर से बभिया से इतर अन्य एरियाज में जमीन चिह्नित किए जाने से इनकार कर दिया गया है। इसके साथ ही शासन की ओर से जमीन खरीद के लिए नई कमेटी के गठन से इनकार किया है। शासन ने पुरानी कमेटी पर ही जमीन खरीद की जिम्मेदारी सौंपने के अलावा जिला प्रशासन को बभिया में नए ट्रेंचिंग ग्राउंड बनाए जाने की संस्तुतियों अनुमोदित करने का भी आदेश दिया है। इसस नगर निगम को बड़ी राहत मिली है। मंडे को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में होने वाली सुनवाई में नगर निगम इस बाबत अपनी रिपोर्ट पेश करेगा।

दो साल खिंच सकता हैं इंतजार

बभिया में ट्रेंचिंग ग्राउंड बनाए जाने की कवायद को जिला प्रशासन से झटका लग चुका है। जिला प्रशासन ने बभिया में ट्रेंचिंग ग्राउंड बनाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। इससे बाकरगंज में शहर का रोजाना टनों कूड़ा फेंकने पर रोक की उम्मीद भी ठप पड़ गई। एनजीटी ने निगम से नए ट्रेंचिंग ग्राउंड और बाकरगंज पर डे टू डे प्रोग्रेस रिपोर्ट तलब की है। 6 मार्च को इस पर सुनवाई होनी है, जिसमें डीएम भी तलब किए गए हैं। बभिया में नया ट्रेंचिंग ग्राउंड बनने पर भी बाकरगंज को साइंटिफिकली ट्रीट करने की कवायद शुरूकरने में दो साल का समय लग सकता है।

--------------