नगर निगम में दो दिन टैक्स में 500-1000 की करेंसी ही जमा हुई

सैटरडे को 27.82 लाख का टैक्स मिला, संडे को भी जमा होगा टैक्स

>BAREILLY: केन्द्र सरकार के एक आदेश ने खाली पड़े नगर निगम के खजाने में टैक्स की बारिश शुरू कर दी है। हालांकि उम्मीद के मुताबिक निगम को शहर के करदाताओं से टैक्स नहंी मिल रहा है, लेकिन 500-1000 की करेंसी जमा होने के चलते पिछले दो दिनों में 434 करदाताओं ने कुल 1.14 करोड़ का टैक्स निगम में जमा कर दिया है। हालांकि टैक्स अदायगी की बारिश में बैन हो चुके 500-1000 के नोट ही बरस रहे हैं। जबकि 50 व 100 के नोट टैक्स जमा करने में पूरी तरह से गायब हैं। 11 व 12 नवंबर को जमा हुए कुल टैक्स में निगम को 100 के सिर्फ 3 नोट ही करदाताओं ने जमा किए।

चेंज नहीं तो प्रॉब्लम नहीं

केन्द्र सरकार के आदेश के बाद सैटरडे को अवकाश के बावजूद निगम में टैक्स विंडो खुली रही। हालांकि इसकी जानकारी समय से न होने पर सिर्फ 97 करदाता ही टैक्स जमा करने निगम पहुंचे। सैटरडे टैक्स जमा करने से निगम को 27.82 लाख रुपए का रेवेन्यू मिला। फ्राइडे की तरह ही सैटरडे भी करदाता सिर्फ 500-1000 की करेंसी लेकर टैक्स जमा करने पहुंचे। निगम के पास वापसी के लिए 50-100 की करेंसी न होने पर भी करदाता परेशान न रहे। बल्कि अगले साल के लिए एडवांस में ही टैक्स जमा कर 500-1000 के नोट खपा के खुश नजर आए।

नोट गिनने की मशीन खराब

टैक्स विंडो पर करदाताओं के जमा किए गए 500-1000 रुपए के नोटों की गिनती के लिए निगम ने नोट गिनने की मशीन भी लगाई, लेकिन फ्राइडे को ही यह मशीन खराब हो गई। इससे टैक्स विभाग के स्टाफ को नोट गिनने से लेकर नोटों की पड़ताल करने में भी दिक्क्त हुई। चीफ टैक्स असेसमेंट ऑफिसर राकेश कुमार सोनकर ने बताया कि करदाताओं के लिए संडे को भी टैक्स जमा करने की सुविधा बरकरार रहेगी। संडे को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक निगम की टैक्स विंडों में 500-1000 रुपए की करेंसी में करदाता टैक्स जमा कर सकेंगे।