अधिकारियों की सुस्त वर्किंग पर नगर आयुक्त भड़के, जमकर लगाई फटकार

टैक्स, सफाई, वॉटर सप्लाई में खामियों पर सुबह ही ली अफसरों की क्लास

BAREILLY:

नगर निगम की सुस्त वर्किंग और अधिकारियों की लापरवाही पर एक बार फिर नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव का पारा चढ़ गया। जनता की शिकायतों और पार्षदों के आरोपों से घिरे नगर आयुक्त को अपने अधिकारियों व कर्मचारियों का ढुलमुल रवैया रास नहीं आ रहा। थर्सडे सुबह निगम पहुंचते ही नगर आयुक्त का पारा चढ़ा हुआ था। नगर आयुक्त ने प्रभारी अपर नगर आयुक्त समेत जलकल, रेंट, निर्माण, टैक्स, स्वास्थ्य व प्रकाश विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई। बैठक में नगर आयुक्त ने अधिकारियों के नॉन सीरियस वर्किंग पर उन्हें जमकर फटकार लगाई। साथ ही साफ चेतावनी दी कि यदि काम नहीं करना हो तो, फौरन अपना तबादला यहां से करा लें। नगर आयुक्त ने अधिकारियों से साफ किया कि उनके उदार बिहेवियर का गलत फायदा न उठाया जाए। काम में कोताही पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

टैक्स वसूली और सफाइर् पर बिफरे

नगर आयुक्त ने सबसे पहले शहर की साफ सफाई व्यवस्था पर अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी। शहर की सफाई व्यवस्था व डोर टू डोर पर कई सवालों में घिरने के बाद नगर आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारियों को भी इस मुहिम की मॉनीटरिंग करने के कड़े निर्देश दिए थे। लेकिन अधिकारियों ने इस पर लापरवाही बरती। इससे नाराज नगर आयुक्त ने लाइन से नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। अशोक कुमार, जलकल एई आरवी राजपूत, एक्सईएन गयूर अहमद व सतीश कुमार सहित अन्य को कड़ी फटकार लगाते हुए मुहिम की मॉनीटरिंग के निर्देश दिए। वहीं चीफ टैक्स असेसमेंट ऑफिसर राकेश कुमार सोनकर से टैक्स वसूली ठंडी पड़ जाने पर पूछा कि आप तो वसूली कराएंगे नहीं। इस पर झेंपते हुए चीफ टैक्स असेसमेंट ऑफिसर ने जल्द ही वसूली की कवायद शुरू करने का भरोसा दिलाया।