पेयजल आपूर्ति, लाइ¨टग, सीवर, सफाई की व्यवस्था रहेगी चाक-चौबंद

- दीपावली पर शहर की निगरानी रखने को बनाई 11 टीमें

- शहर को चार जोन में बांटा, अधिकारियों की लगी ड्यूटी

बरेली : दीपावली पर शहर में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के लिए नगर निगम ने इंतजाम पूरे कर लिए हैं। शहर को चार जोन में बांटा गया है। व्यवस्थाएं संभालने के लिए 11 टीमें बनाई गई है। अपर नगरायुक्त, महाप्रबंधक जलकल से लेकर अन्य विभागों के अफसरों को भी लगाया है।

बनाई गई 11 टीमें

शहर में दीपावली पर पेयजल आपूर्ति जारी रखने, स्ट्रीट लाइट जलती रहे और गंदगी नहीं होने के लिए नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने 11 टीमें बनाकर जिम्मदारी सौंपी है। इसके लिए शहर को चार जोन में बांटा गया है। पेयजल आपूर्ति से लेकर सीवर लाइन चोक होने की शिकायत पर जलकल विभाग के महाप्रबंधक आरएस यादव को जिम्मेदारी दी है। ट्यूबवैल पर मोबाइल जनरेटरों का भी इंतजाम किया गया है, ताकि लाइट जाने के बाद जनरेटरों से पानी की आपूर्ति जारी रहे। इसके अलावा शहर में लगी स्ट्रीट, फैंसी लाइटों में कोई खराबी न हो प्रकाश विभाग के प्रभारी अधीक्षक को जिम्मेदारी दी है। इनकी मॉनीट¨रग के लिए अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह सहित बाकी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। नगर आयुक्त ने बताया कि निगम में कंट्रोल रूम खुला रहेगा। शहर में कही भी शिकायत आने पर उसका तुरंत निस्तारण कराया जाएगा।