डोर टू डोर पर मेयर ने जोन 5 व 4 की एजेंसी संग की बैठक

BAREILLY:

डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन मुहिम में जुटाई गई एजेंसियां ज्यादा भुगतान के लिए कूड़े में बड़ा हेरफेर कर रही। एजेंसियां घरों से कूड़ा कम कलेक्ट कर तौल केन्द्र में ज्यादा भार दिखाकर मुनाफा कमा रही। पार्षद या पब्लिक ने नहंी बल्कि इस बार खुद नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव ने एजेंसियों के बारे में यह रिपोर्ट मेयर डॉ। आईएस तोमर को दी। वहीं खुले में कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ नगर निगम टीम ने फ्राइडे को शहर के अलग अलग एरियाज में अभियान चलाया। जिसमें करीब एक हजार लोगों के चालान काटे गए।

नहीं उठ रहा हर वार्ड से कूड़ा

फ्राइडे को नगर निगम में मेयर ने जोन 5 की एजेंसी गीता जनकल्याण समिति के ओनर रकम सिंह भाटी और पार्षदों संग बैठक की थी। जिसमें नगर आयुक्त ने एजेंसी पर कूड़ा कम उठाने और आंकड़ों में ज्यादा दिखाने की बात कही। इस पर मेयर ने एजेंसी से अपने कर्मचारियों की उपस्थिति रोजाना रजिस्टर पर मेंटेन करने और हर वार्ड में घरों का और उनसे मिलने वाले यूजर चार्जेस का रेगुलर ब्योरा दर्ज करने के निर्देश दिए। एजेंसी ओनर ने बताया कि सके जोन के 10 वार्ड में से 9 में कूड़ा उठ रहा। इन 9 वार्डो में 110 कर्मचारी व 95 रिक्शा लगाए गए हैं। मेयर ने एजेंसी को 10वें वार्ड गुलाब नगर के लिए 10 अन्य रिक्शा मुहैया कराने के निर्देश दिए।