-नए ओवरहेड टैंक से संजय नगर वार्ड को न मिला पानी की किल्लत से छुटकारा

-स्पो‌र्ट्स स्टेडियम ट्यूबवेल से पानी की सप्लाई कमजोर, 80 फीसदी कम पानी सप्लाई

-करीब 5 हजार मीटर एरिया में पाइप लाइन नहीं, घरेलू हैंडपंप से निकल रहा गंदा पानी

BAREILLY: वार्ड क्क् संजय नगर को जिस ओवरहेड टैंक से भरपूर पानी मिलने की आस थी, वह टैंक के निर्माण पूरा होते ही पानी की किल्लत में तब्दील हो गई। अजीब है मगर है सच। ओवरहेड टैंक की सौगात मिलने के बाद वार्ड को पानी के जबरदस्त संकट का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के घरों में पिछले कई दिन से सरकारी पानी की सप्लाई नहीं हो रही। वहीं कई ऐसे इलाके भी हैं, जहां अब तक जलकल की ओर से पाइप लाइन ही नहीं बिछाई जा सकी। लोगों ने घरेलू हैंडपंप लगाकर पानी का इंतजाम किया, तो उसमें भी गंदगी व पीलापन आने लगा। मजबूरन लोग घर से दूर सरकारी हैंडपंप पर जाकर दिन रात लाइन में लगकर पानी भरने को मजबूर हैं।

80 फीसदी पानी की सप्लाई कम

संजय नगर वार्ड में पानी की सप्लाई स्पो‌र्ट्स स्टेडियम से सटे निगम के नलकूप से होती है। इस नलकूप से ही मॉडल टाउन व अन्य इलाकों की पानी की जरूरत को भी पूरा किया जाता है। पिछले म्-7 महीने से संजय नगर वार्ड में पानी का प्रेशर बेहद कम हो गया है। लोगों की शिकायत है कि सुबह-शाम दोनों समय लो प्रेशर वॉटर सप्लाई के चलते दिक्क्त बढ़ गई है। घर की जरूरत के लिए पानी का इंतजाम ही नहीं हो पाता। इसके चलते लोगों को सरकारी हैंडपंप में देर रात तक पानी भरने की मजबूरी उठानी पड़ जाती है। वार्ड की जनता के मुताबिक पिछले म् महीने में सरकारी सप्लाई के पानी का फ्लो व प्रेशर 80 फीसदी तक घट गया है।

फट जा रही पाइप लाइन

यूआईडीएसएएमटी योजना के तहत संजय नगर वार्ड में एक नए ओवरहेड टैंक का निर्माण कराया गया है। इस ओवरहेड टैंक के बनने से वार्ड में लो प्रेशर वॉटर सप्लाई की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद भी जगी। जलनिगम से ओवरहेड टैंक का हैंडओवर न हो पाने के बावजूद वार्ड में पानी के संकट को देखते हुए यहां से पानी की थोड़ी बहुत सप्लाई शुरू की गई। लेकिन इससे राहत मिलने के बजाए लोगों के लिए आफत खड़ी कर दी। ओवरहेड टैंक से छोड़े गए पानी से वार्ड की कुछ पाइप लाइन फट गई। मंडे रात ही संजय नगर मेन रोड पर पानी की पाइप लाइन फटने से सड़क तक टूट गई। टैंक से छोड़े जा रहे पानी की सप्लाई का प्रेशर इतना ज्यादा है कि वार्ड की कमजोर पाइप लाइन इसे बर्दाश्त ही नहीं कर पा रही।

पाइप लाइन का इंतजार

वार्ड में पानी की किल्लत के साथ ही पाइप लाइन कनेक्टिविटी की भी दिक्कत है। वार्ड की पार्षद सीता देवी के मुताबिक करीब भ् हजार मीटर एरिया में जलकल की ओर से पाइप लाइन ही नहीं बिछाई जा सकी है। त्रिमूर्ति भवन के पीछे खल्ला इलाके में पिछले कई साल से लोग पाइप लाइन बिछने का सपना देख रहे। सरकारी पाइप लाइन न होने से जनता को पानी के लिए खासकर गर्मियों में जूझना पड़ता है। पार्षद की ओर से कुछ हफ्तों पहले ही नगर निगम में क्भ्00 मीटर में पाइप लाइन बिछाने की अपील की गई है। पाइप लाइन न होने पर ज्यादातर लोगों ने घरों में हैंडपंप लगवाकर पानी की जरूरत पूरी कर रहे हैं।

हैंडपंप से निकले गंदा पानी

जलकल से पानी की जरूरत पूरी न हो पाने पर घरों में अपने बजट से हैंडपंप लगवाने के बावजूद लोगों को साफ पानी मयस्सर नहीं हो पा रहा। घरेलू हैंडपंप से निकलने वाला पानी बेहद गंदा व पीला है। वार्ड के लोगों ने बताया कि हैंडपंप से निकलने वाले पानी में कई बार काली गंदगी निकलती है। कई बार पानी से इतनी बदबू आती है कि इसे कपड़े धोने व बॉथरूम में भी यूज नहीं किया जाता। लोगों ने हैंडपंप से निकला बाल्टी में रखा पानी दिखाया जो बेहद पीला व रेत मिला था। लोग इस पानी का इस्तेमाल मजबूरी में घरेलू यूज में साफ सफाई के लिए ही करते हैं। जबकि पीने व खाना पकाने के लिए सरकारी हैंडपंप से पानी लेते हैं।

पानी की समस्या बहुत है। पानी में प्रेशर ही नहीं आता। इससे सुबह से ही पानी की परेशानी शुरू हो जाती है। कई बार सीवर लाइन से जुड़े होने की वजह से पानी की पाइप लाइन से गंदा बदबूदार पानी आता है। मजबूरी में सरकारी हैंडपंप से दिन रात पानी लाना पड़ता है। - मुनीश कुमार राजपूत

कॉलोनी में निगम की ओर से पाइप लाइन नहीं बिछाई गई है। घर में लगे हैंडपंप से पानी इस्तेमाल करना पड़ता है। पानी में बदबू और पीलापन वाली गंदगी आती है। सफेद कपड़े धोने पर पीले पड़ जाते हैं। मजबूरी में सरकारी हैंडपंप का पानी लेते हैं। - छोटे लाल

पानी की किल्लत रोजाना ही है। पिछले भ्-म् दिन से तो सप्लाई का पानी ही नहीं आ रहा। मजबूरी में सुबह शाम सरकारी हैंडपंप से पानी लेना पड़ता है। पानी गंदा और बदबूदार आता है तो भी इस्तेमाल नहीं कर पाते। पार्षद से कंप्लेन की है। - गोपाल

सुबह से ही घर में पानी को लेकर परेशानी हो जाती है। पानी नहीं आने पर खाना पकाने से लेकर नहाने-कपड़े धोने के लिए दिक्क्त हो जाती है। दिन भर पानी का इंतजार रहता है। पिछले फ् दिन से पानी नहीं आ रहा। बहुत परेशानी है। - रूप देवी

वार्ड में पानी की किल्लत पिछले म् महीनों से बराबर बनी हुई है। पानी का प्रेशर करीब 80 फीसदी कम हो गया है। वार्ड में करीब भ् हजार मीटर एरिया में पाइप लाइन बिछनी बाकी है। नए ओवरहेड टैंक से पानी की सप्लाई हुई तो पाइप लाइन फट रही हैं। - बबलू पटेल, पार्षद पति