- रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने नए ब्राडगेज को दिखाई को हरी झंडी

- ब्राडगेज पर सैटरडे से तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का संचालन

BAREILLY:

एनईआर इज्जतनगर मंडल के पीलीभीत-पकडि़या ट्रैक को ब्रॉडगेज बनाए जाने के बाद इस पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। फ्राइडे को वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने पीलीभीत-पकडि़या ट्रैक का शुभारंभ किया। इस मौके पर पीलीभीत रेलवे स्टेशन पर पीलीभीत सांसद व महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी और रेल राज्य मंत्री राजेन गोहेन भी मौजूद रहे। वहीं लोकार्पण आयोजन में विधायक संजय सिंह गंगवार और विधायक किशन लाल राजपूत ने भी शिरकत की। सैटरडे से इस ट्रैक पर मुसाफिरों के लिए रेगुलर ट्रेन संचालन शुरू हो जाएगा। इस नए ब्रॉडगेज ट्रैक पर तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का रोजाना संचालन होगा। हालांकि, बरेली से पकडि़या जाने वालों को पीलीभीत से ट्रेन चेंज करनी होगी।

दिखाई गई हरी झंडी

फ्राइडे को पीलीभीत-मझोला पकडि़या रेल ट्रैक पर ब्राडगेज के लोकार्पण के बाद स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। पीलीभीत रेलवे मंडल रेल प्रबंधक निखिल पांडेय ने कहा कि भोजीपुरा-पीलीभीत-टनकपुर रेल ट्रैक 101.79 किमी। मीटर गेज लाइन का गेज कन्वर्जन वर्ष 2007.08 में स्वीकृत किया गया था। 450 करोड़ रुपए की परियोजना के प्रथम चरण में भोजीपुरा-पीलीभीत के रेल ट्रैक 39.03 किमी। का गेज कन्वर्जन हुआ। जिस पर 5 जोड़ी सवारी गाडि़यों का संचालन हो रहा है। पीलीभीत-मझोला पकडि़या जो 25.574 किमी। का रेल ट्रैक का गेज कन्वर्जन के ट्रेक पर 3 क्रॉसिंग, 18 मानवित फाटक, 1 पुल, 28 छोटे पुल और 8 कर्व हैं।