- जब्त पॉलीथिन जमा करने से बचाने के लिए मौजूद दुकानदारों ने किया हंगामा

- अधिकारियों से हुई हाथापाई, पुलिस को बचान के लिए फटकारनी पड़ी लाठियां

BAREILLY: लोगों को पॉलीथिन के जहर से निजात दिलाने के लिए शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने पॉलीथिन बंदीकरण अभियान चला रही है। फ्राइडे को अभियान के तहत पॉलीथिन बिक्री एवं सामानों को पॉलीथिन में बेचने की सूचना पर शहामतगंज पहुंची अधिकारियों की टीम पर ठेले, खोमचे और फ्रूट विक्रेताओं ने हमला बोल दिया। लोगों को खदेड़ने के लिए मौजूद थाना बारादरी के फोर्स को लाठियां फटकारनी पड़ी। मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। अभियान के दौरान प्रशासन से अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम, नगर निगम, पॉल्युशन विभाग, थाना बारादरी की फोर्स मौजूद रही।

छीन रहे थे जब्त की गई पॉलीथिन

मामले की जानकारी देते हुए नगर स्वास्थ्य इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि दोपहर को टीम ने शाहदाना चौराहे से शहामतगंज के मंदिर तक औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कई दुकानों से गुपचुप तरीके से बिक्री के लिए इस्तेमाल की जा रही पॉलीथिन को काफी मात्रा में जब्त कर लिया। लेकिन वापस लौटने के दौरान जब अधिकारी पॉलीथिन को गाडियों में लोड कर रहे थे, उसी समय करीब 12-15 लोगों ने पॉलीथिन छीनने के लिए कू द पड़े। उनसे जब्त पॉलीथिन छीनने के लिए पुलिसकर्मी जुट गए। लेकिन काफी मात्रा में जब्त पॉलीथिन लेकर लोग भाग गए। इन सबके बीच दुकानदारों और अधिकारियों में बहस और हाथापाई भी हुई। बीच-बचाव और लोगों को खदेड़ने के लिए फोर्स को एक्शन लेना पड़ा। फोर्स ने लाठियां फटकारी तो लोग भागे।