- जेडी हेल्थ और सीएमओ समेत 3048 फ्रंट लाइन वर्कर्स ने लगवाई दूसरी डोज

- जिले के 25 सेंटर्स पर हुआ वैक्सीनेशन, हेल्थ अफसरों ने किया निरीक्षण

बरेली : दूसरे चरण के वैक्सीनेशन का आगाज होने के बाद लगातार टारगेट अचीव न होने से हेल्थ अफसरों के चेहरे की हवाईयां उड़ी नजर आ रही थी लेकिन फ्राइडे को वैक्सीनेशन का ग्राफ बूम कर गया। जहां 70 फीसदी तक वैक्सीनेशन का ग्राफ पहुंचाने के लिए हेल्थ अफसरों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही थी। वहीं फ्राइडे को 93.73 फीसदी पंहुच गया।

अफसरों ने भरी हुंकार

फ्राइडे को स्वास्थ्य महकमे को बड़े अधिकारियों को दूसरी डोज लगाई गई। जेडी हेल्थ डॉ। जावेद हयात, सीएमओ डॉ। एसके गर्ग, एसीएमओ डॉ। सीपी सिंह समेत कई डॉक्टर्स वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने पहुंचे। उन्हें देखकर ही अन्य स्टाफ भी वैक्सीनेशन के लिए आगे आया।

फैक्ट फाइल

- 3252 वर्कर्स को फ्राइडे को वैक्सीनेट करने का था टारगेट

- 3048 वर्कर्स को किया गया वैक्सीनेट

- 25 सेंटर्स पर आयोजित हुआ वैक्सीनेशन

- 49 सेशन में किया गया वैक्सीनेशन

इन सेंटर्स पर 100 परसेंट वैक्सीनेशन

सेंटर - टारगेट - परसेंट

जिला महिला अस्पताल - 86 - 100

सिद्धि विनायक - 60 - 101.67

एसआरएम स्टेट आयुर्वेदिक - 48 - 100

सीएसची मीरगंज - 159 - 105.66

इन सेंटर्स पर 90 परसेंट वैक्सीनेशन

सेंटर्स - टारगेट - परसेंट

मिशन हॉस्पिटल - 92 - 95.65

जिला अस्पताल - 139 - 94.96

रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज - 177 - 96.31

खुशलोक हॉस्पिटल - 79 - 94.94

पीएचसी भोजीपुरा - 82 - 92.68

सीएचसी बहेड़ी - 181 - 95.03

सीएचसी फरीदपुर - 151 - 94.70

पीएचसी बिथरीचैनपुर - 246 - 91.87

गंगाशील आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज - 113 - 97.35

पीएचसी क्यारा - 150 - 95.33

पीएचसी फतेहगंज पश्चिमी - 174 - 98.28

राजश्री मेडिकल कॉलेज - 141 - 99.29

धनवंतरी मेडिकल कॉलेज - 50 - 96

पीएचसी रामनगर - 153 - 98.69

पीएचसी दलेलनगर - 106 - 90.57

सीएचसी नबावगंज - 181 - 94.48

सीएचसी आंवला - 56 - 94.64

फ्राइडे को टारगेट के सापेक्ष वैक्सीनेशन काफी सराहनीय रहा, अफसरों ने भी समय से सेंटर्स पर पहुंच कर वैक्सीनेशन कराया। फ्राइडे को 93.73 फीसदी वैक्सीनेशन हुआ।

डॉ। एसके गर्ग, सीएमओ