- मझगवां और रामनगर ब्लॉक के निवासियों ने डीडीओ से की कई मामलों की शिकायत

- अधिकारियों की मिलीभगत से ब्लॉकों में दलालों का बोलबाला होने के लगाए आरोप

BAREILLY: इंदिरा आवासों में एक और फर्जीवाड़ा का मामला विभाग पहुंचा है। जिसमें विभाग के अधिकारियों पर अपात्र को इंदिरा आवासों का लाभ देने का आरोप लगाया गया है। मझगवां और रामनगर ब्लॉकों में जनहित योजनाओं की दुर्दशा होने के सबूत दिए गए हैं। संबंधित ब्लॉकों के स्थानीय निवासियों द्वारा प्रस्तुत शिकायत में दलालों का बोलबाला होने की बात कही गई है। मामले पर डीडीओ ने जांच के निर्देश दिए हैं।

यह है मामला

स्थानीय निवासियों द्वारा भेजे गए पत्र में बताया गया है कि ब्लॉक मझगवां ग्राम पंचायत जोगीठेर में शबनम को इंदिरा आवास दिया गया है जबकि उनके पास 4 पक्के मकान पहले से हैं। दोनों किश्तें भी दे दी गई हैं। वहीं, ग्राम क्योना सूरतपुर में वर्ष 2012 में दिए गए इंदिरा आवासों की जांच के निर्देश दिए गए थे। लेकिन तीन वर्ष गुजरने के बाद भी जांच नहीं की गई। साथ ही, ग्राम इंचैर में गंगाराम कश्यप और उनके पांच बेटों को इंदिरा आवास का लाभ दिया गया। इस मामले की जांच के भी निर्देश दिए गए लेकिन अभी तक जांच नहीं की गई। ग्राम कैनी शिवनगर में बांटे गए इंदिरा आवासों की रकम लाभार्थियों ने अन्यत्र प्रयोग कर ली। जांच के निर्देश पर अभी तक मामला ठंडे बस्ते में है। शिकायत कर्ताओं ने संबंधित मामलों की जांच न कराए जाने में उच्चाधिकारियों की मिलीभगत होने की संभावना जताई है।