- पिछले कई वर्षो से कॉलेज फर्जी स्टूडेंट्स दिखाकर निकाल रहा है स्कॉलरशिप

BAREILLY:

स्कॉलरशिप के नाम पर फरीदपुर के एक कॉलेज ने फर्जी छात्र दिखाकर हजारों रुपए डकार लिए हैं। एक छात्र ने मामले की शिकायत की तो मामले का खुलासा हुआ। शिकायत शासन स्तर पर हुई तो जांच के आदेश दिए गए हैं लेकिन समाज कल्याण विभाग की मिलीभगत के कारण विभाग के अधिकारी इसको दबा गए। बता दें कि समाज कल्याण विभाग को शिकायत काफी पहले की गई थी लेकिन विभाग के अधिकारी कार्रवाई करने की बजाय इसे दबाए रहे। जबकि मामले पर डीएम ने भी जांच के निर्देश दे चुके हैं।

यूं किया फर्जीवाड़ा

फरीदपुर के एक कॉलेज की 6 फरवरी को जनसुनवाई पोर्टल पर सिविल लाइन निवासी आनंद सक्सेना ने शिकायत की थी। बताया था कि रोल नंबर 0762890 से ओबीसी कोटे से वर्ष 2007 में इफ्तिखार खान ने हाईस्कूल किया। फिर इसी रोल नंबर पर कॉलेज ने वर्ष 2013-14 में भूदेव को एससी श्रेणी से एमबीए प्रथम वर्ष का छात्र दिखाया गया। वर्ष 1998 में हाईस्कूल परीक्षा रोल नंबर 520791 पर वर्ष 2008 में तेज बहादुर का नाम दर्शाकर स्कॉलरशिप निकाल ली। इसके अलावा कॉलेज पर छात्रों को सीधे एमबीए प्रथम वर्ष तो किसी को द्वितीय वर्ष में एडमिशन दिखाकर स्कॉलरशिप निकालने के आरोप हैं।

मामला संज्ञान में नहीं है। जांच में अगर फर्जीवाड़ा किए जाने की पुष्टि होगी तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आरसी गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी