बरेली (ब्यूरो)। शहर के पार्को में ओपन एयर जिम लगवाए गए थे ताकि स्मार्ट सिटी में स्मार्ट सिटीजंस स्मार्ट तरीके से एक्सरसाइज कर सकें। एयर ओपन जिम शहर के 25 पार्को में लगाए गए थे। इतना ही नहीं ओपन जिम में एक ट्रेनर भी रखने का प्लान था, लेकिन जैसे ही अप्रैल 2021 में यह जिम बनकर तैयार हुए वैसे ही लोगों ने वहां पर प्रैक्टिस मनमर्जी से शुरू कर दी। प्रैक्टिस करने वालों ने मनमाने ढंग से प्रैक्टिस कर जिम के लगे ऑपरेटस को भी तोड़ दिया। जिम्मेदारों ने जिम लगाने के बाद इसे अनदेखा करना शुरू कर दिया जिस कारण आज ओपन एयर जिम टूट गए हैं।

मनमानी पड़ रही भारी
ओपन एयर जिम शहर के मेन पार्क गांधी उद्यान, सीआई पार्क, गोबिंद वल्लभ पंत सहित शहर के 25 पार्को में लगवाए गए थे। जिम में सुबह या फिर शाम को लोग प्रैक्टिस अक्सर करते हैं। लेकिन ओपन होने का लोगों ने दुरुपयोग करना शुरू कर दिया। मनमाने तरीके से जिम में लगे ऑपरेटस को यूज करने से वह खराब हो गए और टूट भी गए हैं। आप शहर के किसी भी पार्क में मनमाने ढंग से जिम को यूज कराने वालों को किसी भी समय देख भी सकते हैं। कोई जिम पर झूला समझ कर झूल रहा होता है तो कोई मनमाने ढंग से प्रैक्टिस भी करता दिख जाएगा। इन्हीं सबका नतीजा है कि जो ऑपरेटस लगाए गए थे वह टूट गए हैं और कई तो बदहाल तक हो गए।

स्मार्ट सिटी की है देखरेख
पार्को में लगे ओपन एयर जिम लगाने के बाद उनकी मेंटिनेंस का काम भी स्मार्ट सिटी कंपनी का ही था। लेकिन जिस लगाने के बाद जिम्मेदारों ने इस तरफ ध्यान देना छोड़ दिया। जिस कारण कई सप्ताह से टूटे पड़े ओपन एयर जिम के ऑपरेटस अभी तक ठीक नहीं हो सके।

ट्रेनर नहीं होने से प्रॉब्लम
ओपन एयर जिम में प्रैक्टिस करने वालों कहना था कि जो भी ओपन जिम स्मार्ट सिटी कंपनी ने तैयार किए हैं उन सभी में ट्रेनर होना चाहिए। जिससे लोगों को यह जानकारी मिल सके कि वह प्रैक्टिस किस ऑपरेटस से किस काम के लिए करें। क्योंकि ऑपरेटस की जानकारी नहीं होने से उन्हें प्रैक्टिस करने के बाद से प्रॉब्लम होने लगती है। जबकि जिम बनवाने के लिए स्मार्ट सिटी के तहत लाखों रुपए खर्च कर दिए गए लेकिन कुछ रुपए ही खर्च करके एक ट्रेनर को तैनात नहीं किया गया। अगर ट्रेनर रखा गया होता तो लोग गलत प्रैक्टिस करने से तो बचेंगे, तो वहीं ऑपरेटस भी सुरक्षित रह सकेंगे।

बोले अधिकारी
शहर के पार्को में जो भी ओपन एयर जिम लगाए गए थे उनकी देखरेख भी कराई जाएगी। अगर जिम का कोई भी ऑपरेटस टूट गया है तो उसको ठीक कराया जाएगा। ऑपरेटस चेक करवाकर जहां पर टूटा होगा उसे ठीक करा दिया जाएगा।
भूपेश कुमार सिंह, जीएम स्मार्ट सिटी