दरअसल पीएसी को डिफरेंट कॉलेजेज में ठहराया गया है। कॉलेज में पीएसी रह रही है इसलिए क्लासेज नहीं चल पा रही हैं। एग्जाम सिर पर हैं। इसलिए कॉलेज कैंपस से फोर्स हटाने की मांग को लेकर स्टूडेंट्स ने मंडे को बीसीबी के प्रिंसिपल ऑफिस का घेराव कर नारेबाजी की। प्रिंसिपल अपने ऑफिस में नहीं थे तो सभी वे वहीं धरने पर बैठ गए। प्रिंसिपल के आने के बाद ही स्वे शांत हुए। प्रिसिंपल ने डीएम से मिलकर इस ईश्यू को सॉल्व करने का एश्योरेंस दिया है।

Students are suffering

बीसीबी में दो हफ्ते से पीएसी तैनात है। बीकॉम डिपार्टमेंट की 11 क्लासेज में फोर्स ठहरी हुई है। इस वजह से इन क्लासेज में बीकॉम की पढ़ाई नहीं हो पा रही है। वहीं कैंपस में बीबीए और बीसीए के एग्जाम कंडक्ट हो रहे हैं। अदर कॉलेजेज से आए स्टूडेंट्स बीएससी डिपार्टमेंट के क्लासेज और लैब में एग्जाम दे रहे हैं। इससे बीएससी स्टूडेंट्स की पढ़ाई और प्रैक्टिकल अफेक्ट हो रहे हैं। प्रैक्टिकल एग्जाम फरवरी और थ्योरी एग्जाम मार्च में कंडक्ट होंगे। इन स्टूडेंट्स की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है।

2 घंटे तक किया घेराव
स्टूडेंट्स जब प्रिंसिपल का घेराव करने के गए तो वे अपने ऑफिस में नहीं थे। उस समय वे डीएम के साथ मीटिंग में थे। इस पर स्टूडेंट ऑफिस के बाहर ही धरने पर बैठ गए। 2 घंटे तक नारेबाजी की। प्रिंसिपल बाहर आए तो उन्होंने इस विषय पर डीएम से बात करने का आश्वासन दिया।

जब इलेक्शन की डेट डिक्लेयर हुई थी, उसके बाद ही फोर्स आ गई। अब डेट चेंज होकर एक महीना आगे बढ़ गई। इसे देखते हुए फोर्स को हटा लेना चाहिए। स्टूडेंट्स की पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित हो रही है।
-सुमित गुर्जर,
बीसीबी प्रेसीडेंट एबीवीपी


यह इलेक्शन की व्यवस्था है। इसमें मैं कुछ नहीं कर सकता। डीएम के साथ मीटिंग में इस मुद्दे को रखूंगा।
-डॉ। आरपी सिंह,
प्रिंसिपल, बीसीबी