मतदान होने के बावजूद नहीं टूट रही मतदाताओं की चुप्पी

मतगणना का समय पास आने के साथ ही बढ़ रही हैं धड़कनें

नवाबगंज : गांवों की सरकार चुनने के लिए मतदाता दावेदारों का भाग्य मतपेटियों में बंद कर चुके हैं। नवाबगंज तहसील के दोनों ब्लॉकों में मतदान हो चुके हैं। नवाबगंज में 107 व भदपुरा में 79 प्रधानों के भाग्य का फैसला 13 दिसम्बर को होना है। मतदान के दौरान दोनों ही ब्लाक में मतदान के लिए मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह दिखा था। मतदान सम्पन्न होने के बाद दावेदार जहां आंकड़ों में उलझ कर रह गए हैं, वहीं अपने समर्थक प्रत्याशी के आंकड़ों को आधार बनाकर दांव पर दांव लगा रहे हैं। इससे उलट मतदाता है कि चुनाव सम्पन्न होने के बाद भी अपनी चुप्पी तोड़ने का नाम नही ले रहा है। मतदाताओं की चुप्पी ने प्रत्याशियों की धड़कनों को तेज कर रखा है। मतगणना तिथि निकट आने के साथ ही परिणाम को लेकर प्रत्याशियों की धड़कनें भी तेज होने लगी हैं।

लाखों रुपए कर चुके हैं खर्च

नवाबगंज ब्लॉक में मतदान 28 नवंबर को प्रथम चरण में सम्पन्न हुआ तो भदपुरा ब्लाक में तीसरे चरण में 6 दिसम्बर को। मतदान के बाद से ही प्रत्याशी मतदाताओं के बीच जाकर किए गए मतदान की टोह लेने का प्रयास कर रहे हैं। पर मतदाता हैं कि मतदान पूर्व धारण की हुई चुप्पी तोड़ने का नाम ही नही ले रहा। परिणाम स्वरूप जो प्रत्याशी खुद को बेहिचक विजेता घोषित कर रहे थे, समय गुजरने के साथ ही मामला फंसा हुआ मानने लगे हैं। चुनावी समर में उतरे योद्धा प्रधानी पाने के चक्कर में लाखों रुपए खर्च चुके हैं। मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब, भंडारे व वोट खरीदने के लिए पानी की तरह पैसा बहा चुके हैं।

----------------------------------------------------