बिजी हो गए

अगर आप किसी काम के लिए पंडित जी के पास जाने की सोच रहे हैं तो बिना अप्वाइंटमेंट के न जाएं हो सकता है कि पंडित जी किसी वीआईपी को वह टाइम पहले ही दे चुके हों। इलेक्शन और वेडिंग सीजन की वजह से पंडित जी के पास क्लाइंट की भीड़ लगी हुई है। नेता तो उन्हें सिर-आंखों पर बैठाने को तैयार हैं, बदले में उन्हें चाहिए तो जीत की गारंटी।

ले रहे हैं सलाह

इलेक्शन की डेट डिक्लेयर होने के बाद से पंडित जी बहुत बिजी हो गए हैं। नेता ग्रह और नक्षत्र का योग जानने के लिए ज्योतिषियों के दरवाजे खटखटा रहे हैं। वहीं दल बदलने वाले भी किस्मत आजमाने के लिए सलाह लेने पहुंच रहे हैं तो निर्दलीय अपना चुनाव क्षेत्र चुनने में भी पंडितों की राय ले रहे हैं। प्रजेंट टाइम में उनके पास नेताओं और लोगों की भीड़ लगी रहती है। चुनावी मौसम के अलावा पौष खत्म होने के  बाद मांगलिक कार्यक्रम भी शुरू हो जाएंगे। वेडिंग सीजन शुरू होने के बाद तो पंडित जी के पास हर मुहूर्त पर तीन से पांच बुकिंग तक होती है।

शुभ घड़ी का इंतजार

ज्योतिषाचार्य डॉ। संजय सिंह कहते हैं इस समय काम काफी बढ़ गया है। इसे मैनेज करने के लिए उन्होंने छह जूनियर्स को भी साथ में लगाया है। शहर के कई नेता अब तक उनसे संपर्क भी कर चुके हैं। 10 जनवरी को अधिसूचना जारी होगी। 17 जनवरी तक नामांकन होने हैं। ऐसे में ज्यादातर नेता नामांकन के लिए शुभ घड़ी का विचार करवा रहे हैं। एक ही दिन में शादी की एक से ज्यादा बुकिंग होने पर भी पूरा कर्मकांड अपने जूनियर्स से करवाते हैं और फेरों के दौरान मंडप में पहुंचने की कोशिश जरूर करते हैं। चुनाव और शादी के अलावा अचानक कई बार उनके पास सीजेरियन डिलीवरी के समय का विचार करवाने के लिए भी कस्टमर्स पहुंचते हैं। पंडित जी प्रजेंट टाइम में पार्टी ऑफिस का एनॉग्रेशन भी कर रहे हैं।

चुनाव और शुभ मुहूर्त

फरवरी में चुनाव भी हैं और शादी के दिन भी। शादी के लिए शुभ मुहूर्त की शुरुआत 14 जनवरी से है। उसमें भी 4 फरवरी को इलेक्शन भी और शुभ मुहूर्त भी। यही वजह है कि पंडित जी के पास लोगों की भीड़ लगी रहती है। कोई शुभ मुहूर्त जानने के लिए तो कोई चुनाव जीतने के लिए। प्रजेंट टाइम में नेताओं ने उनकी डिमांड बढ़ा दी है।

मुझे ज्योतिष पर पूरा विश्वास है। मेरे करियर में इसका प्रभाव है। टाइम टु टाइम ज्योतिषी की सलाह लेता रहता हूं।

- राजेश अग्रवाल

 शहर विधायक

ज्योतिष में अद्भुत पावर है। मैं इस पर बिलिव करता हूं। मैं अपना कोई भी काम बिना ज्योतिष परामर्श के नहीं करता हूं।

-अनुराग सिंह

दावेदार