पंजाब पुलिस के अधिकारी के बेटे की कंपनी से ठगे 16 लाख

BAREILLY: बरेली के व्यापारी को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस पहुंची लेकिन व्यापारी पकड़ में नहीं आया। व्यापारी पर पंजाब के एक एडीजी रैंक के पुलिस अधिकारी के बेटे की कंपनी से 16 लाख रुपए के जूते का माल लेकर ठगी का आरोप है। व्यापारी के खिलाफ पंजाब में एफआईआर भी दर्ज है।

वारंट लेकर पहुंची थी पुलिस

व्यापारी आंचल कालोनी, बारादरी में रहता है। पंजाब के जालंधर जिले के डिवीजन नंबर 5 थाना में व्यापारी के खिलाफ अमानत में खयानत व धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है। व्यापारी के खिलाफ जालंधर की कोर्ट ने वारंट भी जारी किया है। पंजाब पुलिस के एएसआई सोधीलाल व दो कांस्टेबल की टीम कोतवाली पहुंची। कोतवाली एसएचओ ने चौकी इंचार्ज चौकी चौराहा को टीम के साथ व्यापारी की गिरफ्तारी के लिए भेजा लेकिन व्यापारी नहीं मिला। व्यापारी का एड्रेस बारादरी का होने के चलते वहां पुलिस को भेज दिया गया। व्यापारी को जब पुलिस टीम आने का पता चला तो उसने चौकी इंचार्ज को फोन किया और कहा कि उसके खिलाफ झूठा मुकदमा लिखाया गया है।