-भाई ने डीआईओएस और क्षेत्रीय बोर्ड ऑफिस और पुलिस से की शिकायत

BAREILLY

भुता क्षेत्र के फैजनगर निवासी एक युवक ने भाई की जायदाद में हिस्सा लेने के लिए फर्जी तरीके से दो बार हाईस्कूल का एग्जाम दिया। पहली बार उसने वलदियत में पिता और दूसरी बार हाईस्कूल का एग्जाम देने के लिए वलदियत में भाई का नाम लिखा और इसी के आधार पर भाई से उसकी जायदाद में हिस्सा लेने के लिए दावा कर दिया। वहीं उसके बड़े भाई ने इसकी शिकायत डीआईओएस, क्षेत्रीय बोर्ड अध्यक्ष और पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

2007 में पहली बार किया हाईस्कूल

भुता थाना क्षेत्र के फैजनगर निवासी मो। हाशिम ने 2007 में कला वर्ग से फ‌र्स्ट डिविजन से हाईस्कूल पास हुआ। बोर्ड द्वारा जारी मार्कशीट में उसके पिता का नाम जफर अली और डेट ऑफ बर्थ 15 जुलाई 1991 अंकित थी। इसके बाद हाशिम ने नियम के खिलाफ भाई की जायदाद में हिस्सा लेने के लिए सेम स्ट्रीम से 2010 में दोबारा हाईस्कूल किया। उसने हाईस्कूल में इस बार अपने पिता की जगह भाई इलियास का नाम मेंशन किया और मां की जगह भाभी मुनीसा का बेगम लिखा और डेट ऑफ बर्थ 15 जुलाई 1993 अंकित की। फिर 2015 में मो। हाशिम ने इंटर भी किया और फिर इसी को आधार बनाकर भाई इलियास से उसकी प्रॉपर्टी में हिस्सा मांगने लगा। भाई की करतूत से पीडि़त भाई इलियास ने डीआईओएस, क्षेत्रीय बोर्ड ऑफिस और भुता थाने में तहरीर दी है। वहीं, विभागीय अधिकारियों का कहना है कि पड़ताल कराई जाएगी, अगर शिकायत सही मिलती है तो स्टूडेंट के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। क्योंकि स्टूडेंट ने फर्जीवाड़ा कर दो बार हाईस्कूल किया है जोकि नियम के खिलाफ है।