शहर के 5 पैथोलॉजी सेंटर में सीएमओ टीम ने मारा छापा

4 सेंटर्स में रजिस्ट्रेशन व अन्य दस्तावेज नहीं मिले, नोटिस

BAREILLY:

शहर में मरीजों की जांच के नाम पर निजी पैथोलॉजी लैब्स नियमों से बड़ा खिलवाड़ कर रही हैं। बिना रजिस्ट्रेशन, रिन्यूअल व पैरामेडिकल स्टाफ के ही यह निजी पैथोलॉजी लैब्स धड़ल्ले से जांच की आड़ में मोटी कमाई कर रही है। थर्सडे को सीएमओ टीम के औचक छापामारी में शहर के 5 में से 4 पैथोलॉजी लैब्स में बड़ी गड़बडि़यां उजागर हुई। टीम ने थायरोकेयर लैब, यूपी पैथोलॉजी, एडवांस्ड पैथोलॉजी लैब, मेट्रोपोलिस लैब और लाल पैथ लैब में छापा मारा। इन पैथोलॉजी लैब्स का सीएमओ ऑफिस से न तो रजिस्ट्रेशन था और न ही डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ के ही रिका‌र्ड्स ही मिले। यही नहीं इन सभी पांचों पैथोलॉजी लैब्स में बायो मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल की भी व्यवस्था नदारद थी।

रामपुर गार्डेन में गड़बड़ी

शहर के निजी पैथोलॉजी लैब्स के अनियमितता बरतने की शिकायतें सीएमओ को शिकायती मिल रही थी।

इस पर सीएमओ के निर्देश पर वेडनसडे को रामपुर गार्डेन स्थित एसआरएल पैथ लैब में छापा मारा गया। यह पैथोलॉजी लैब बिना रजिस्ट्रेशन संचालित हो रही थी। इस पर थर्सडे को एसीएमओ डॉ। अशोक कुमार की अगुवाई में टीम ने शहर के 5 पैथोलॉजी पर छापा मारा था, जिनमें से थायरोकेयर लैब, यूपी पैथोलॉजी, एडवांस्ड पैथोलॉजी लैब मेट्रोपोलिस लैब रामपुर गार्डेन में ही स्थित थी। इनमें भी सिर्फ यूपी पैथोलॉजी का रजिस्ट्रेशन मौके पर मिला। थायरोकेयर लैब का 3 साल से रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ। एडवांस्ड व मेट्रोपोलिस पैथ लैब में भी रजिस्ट्रेशन नहीं दिखाया गया। वहीं लाल पैथ लैब बिना रजिस्ट्रेशन के ही मार्च से संचालित की दी गई।