सुभाषनगर में कोचिंग के अंदर पेड़ पर मिली बंदर की लाश

पीएफए के पदाधिकारियों ने पुलिस को दी सूचना, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

BAREILLY: सुभाषनगर थाना अंतर्गत मढ़ीनाथ में कोचिंग के अंदर पेड़ पर बंदर की लाश मिली है। पीएफए के पदाधिकारियों ने बंदर को झाड़ू से वार कर मार डालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बंदर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कोचिंग संचालक ने नहीं दी सूचना

पीपल फॉर एनिमल्स के बरेली अध्यक्ष धीरज पाठक और प्रदेश सचिव सतीश यादव के मुताबिक वेडनसडे शाम को उनके ऑफिस में फोन आया कि मढ़ीनाथ स्थित दिशा कोचिंग में एक बंदर को सिर पर झाड़ू से वार कर मार दिया गया और उसे पेड़ पर लटका दिया गया है। जब उन्होंने कोचिंग के अंदर जाकर देखा तो पाया कि बंदर का शव पेड़ पर लटका हुआ था लेकिन कोचिंग संचालक ने इसकी जानकारी पुलिस और वन विभाग को नहीं दी। जिससे उनके ही कोचिंग के किसी शख्स पर बंदर मारने का शक है। धीरज थर्सडे को बंदर को सुभाषनगर थाना लेकर पहुंचे। सुभाषनगर पुलिस ने बंदर को पोस्टमार्टम के लिए भ्ेाज दिया है। धीरज ने कोचिंग संचालक के खिलाफ तहरीर दी है। एसओ सुभाषनगर सतीश यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम में पता चलेगा कि बंदर की मौत चोट लगने या फिर बीमारी से हुई है। चोट लगने से मौत होने पर कार्रवाई की जाएगी।