- कोविड अस्पतालों में तैयार किए जा रहे प्री-मैच्योर आइसीयू (पीकू) वार्ड

बरेली : कोविड की तीसरी लहर च्च्चों के लिए ज्यादा खतरनाक बताई जा रही है। ऐसे में सभी कोविड अस्पतालों में प्री-मच्च्योर आइसीयू (पीकू) वार्ड तैयार किए जा रहे हैं। जिले के तीनों मेडिकल कालेजों ने इसके लिए तैयारी कर ली है। वहीं, अब 300 बेड कोविड अस्पताल में भी बने पीकू वार्ड में च्च्चों के इलाज के लिए जरूरी दवाएं, इंजेक्शन के अलावा अन्य संसाधन जुटाए जा रहे हैं। कोविड अस्पताल में इलाज के लिए वेंटीलेटर, बाइ-पैप आदि उपकरणों के जरूरी इस्तेमाल की जानकारी भी स्टाफ को दी जा रही है। वहीं कोविड वार्ड में मरीज के इलाज के दौरान स्टाफ को लाइव ट्रे¨नग भी दी जा रही है।

18 दवाएं, इंजेक्शन आदि की जरूरत

300 बेड कोविड अस्पताल में बने पीकू वार्ड में कुल 55 तरह की दवाओं, इंजेक्शन आदि की जरूरत होगी। इसमें से अधिकांश दवाइयां पहले ही स्टाक में पहुंच चुकी हैं। शेष 18 तरह की दवाओं, इंजेक्शन आदि की जरूरत बताते हुए 300 बेड कोविड अस्पताल के प्रभारी अधिकारी ने मंडलीय अपर निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक डा.सुबोध शर्मा को पत्र लिखा है।

बाल रोग विशेषज्ञ को नोएडा में मिली है ट्रे¨नग

जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ। करमेंद्र को पहले ही नोएडा में ट्रे¨नग दी जा चुकी है। वहीं, एसआरएमएस में बाल रोग विभाग के विभागाध्यक्ष और सीनियर पीडियाट्रिक डॉ। पीएल प्रसाद ने बताया कि जिला अस्पताल से दस लोगों के स्टाफ और गैर पीडियाट्रिक वार्ड के अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों को संस्थान में ट्रे¨नग दी जा चुकी है। इन स्टाफ की ड्यूटी 300 बेड कोविड अस्पताल में रहेगी।

मेडिकल कालेजों में यह व्यवस्था

जिले में तीन मेडिकल कालेज हैं। कोविड चल में बच्चों के लिए ज्यादा खतरे की आशंका मानते हुए एसआरएमएस, रोहिलखंड और राजश्री मेडिकल कॉलेज में कोविड चल में बच्चों के इलाज के लिए पहले से ही व्यवस्थाएं मुकम्मल कराई गई हैं। यहां के स्टचफ को बच्चों के इलाज के लिए जरूरी ट्रे¨नग भी दी जा चुकी है।

100-100 बेड के अस्पताल, इनमें आधे आइसीयू

सभी मेडिकल कच्ॅलेजेज में बच्चों के लिए 100-100 बेड का कोविड एरिया है। इसमें से हर मेडिकल कॉलेज में 50 बेड का आइसोलेशन वार्ड होगा। वहीं, शेष पचास बेड में से 25 बेड साधारण आइसीयू के होंगे। वहीं, बाकी 25 आइसीयू बेड वेंटीलेटर सपोर्ट के साथ रहेंगे। हर दो वेंटीलेटर बेड पर एक प्रशिक्षित नर्स की तैनाती रहेगी।

कोविड अस्पताल में पी-आइसीयू वार्ड के लिए जो भी आवश्यक दवाइयां मांगी गई हैं। उन्हें उपलब्धता के आधार पर तत्काल दिया जाएगा। इसके अलावा भी कुछ दवाई बचीं तो इसकी डिमांड भेजकर जल्द सप्लाई ली जाएगी।

- डा.सुबोध शर्मा, मंडलीय अपर निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक