भोजीपुरा-पीलीभीत ट्रैक के गेज कंवर्जन से पहले एनईआर जीएम ने किया दौरा

अप्रैल तक मेगा ब्लॉक, 4 महीने बरेली-पीलीभीत के बीच ट्रेनों का संचालन बंद

BAREILLY:

भोजीपुरा-टनकपुर-पीलीभीत ट्रैक को ब्रॉडगेज में बदलने की कवायद नए साल के आगाज से ही शुरू हो जाएगी। सबसे पहले शुरुआत भोजीपुरा-पीलीभीत ट्रैक के गेज कंवर्जन से शुरू होगी। 1 जनवरी 2016 से ही एनईआर इस ट्रैक को ब्रॉडगेज में बदलने की कवायद शुरू कर देगा। थर्सडे को एनईआर के जीएम राजीव मिश्र ने भोजीपुरा-पीलीभीत ट्रैक का दौरा कर जायजा लिया और रेलवे अधिकारियों संग इसकी समीक्षा की। जीएम ने ब्रॉडगेज की कवायद में कम से कम 4 महीने लगने की संभावना जताई। ट्रैक के ब्रॉडगेज में बदलने के बाद सीआरएस इंस्पेक्शन होगा। सीआरएस की हरी झंडी मिलने के बाद ही बड़ी लाइन से ट्रेनों का संचालन शुरू होगा।

स्टेशन मास्टर को लगाई फटकार

अपने दौरे के दौरान जीएम ने बताया कि ब्रॉडगेज का कार्य दो हिस्सों मे पूरा किया जाएगा। पहली बार में बरेली- पीलीभीत और बाद मे पीलीभीत-टनकपुर तक ब्रॉडगेज की कवायद पूरी होगी। इस दौरन सेंथल स्टेशन पहुंचने पर जीएम का पारा चढ़ गया। स्टेशन पर गंदगी का अंबार देख जीएम ने स्टेशन मास्टर को फटकार लगाई। जीएम ने टिकट विंडों पर मुसाफिरों की लंबी लाइन देख काउंटर पर लगे रेलवे कर्मचारियो को जल्द टिकट देने के निर्देश दिए। टिकट काउंटर को चेक करने के बाद जीएम ने गोदाम व मेन गेट पर खाली पड़ी भूमि पर वाहनों के लिए पार्किग का निर्माण कराने का आदेश दिए। इस मौके पर जीएम के साथ इज्जतनगर डीआरएम चंद्रमोहन जिंदल भी मौजूद रहे।