-डीआईजी ने अवैध ऑटो स्टैंड को ध्वस्त करने के एसपी सिटी को दिए निर्देश

-शेरू व श्याम के गैंग के सभी सदस्यों के खिलाफ पुलिस करेगी कार्रवाई

<-डीआईजी ने अवैध ऑटो स्टैंड को ध्वस्त करने के एसपी सिटी को दिए निर्देश

-शेरू व श्याम के गैंग के सभी सदस्यों के खिलाफ पुलिस करेगी कार्रवाई

BAREILLY:

BAREILLY:

दो मर्डर की वजह बने इज्जतनगर स्थित स्टैंड को अब पुलिस ने हटाने का फैसला किया है। डीआईजी ने पुलिस एसपी सिटी को अवैध ऑटो स्टैंड को हटाने का निर्देश दिया है। साथ ही नगर निगम को भी लेटर लिखने की बात कही है। बताते चलें कि इज्जतनगर स्थित स्टैंड को कब्जा करने के लिए पहले शेरू की हत्या की गई। इसके बाद शेरू के बड़े भाई गब्बर ने बदला लेने और स्टैंड पर कब्जा करने की नीयत से श्याम के मर्डर की प्लानिंग की और उसकी हत्या भी करवा दी।

मकान के लिए मारी गोली

गोल्डी ने पुलिस को बताया था कि श्याम के मर्डर की प्लानिंग शेरू के बड़े भाई गब्बर ने की थी। गब्बर भी हिस्ट्रीशीटर है। गब्बर से उसकी मुलाकात घंसु के जरिए हुई थी। गब्बर ने उसे शेरू का सिद्धार्थ नगर स्थित मकान देने का वायदा किया था। साथ ही स्टैंड पर कब्जा करना चाहता था। गोल्डी ने बताया कि विकास उसका दोस्त था। विकास ने प्लान के तहत ही अपने जन्मदिन की झूठी कहानी रचकर सभी को जमकर शराब पिलाई थी। जब श्याम रोहित के साथ गांव जा रहा था तो विकास ने ही उसे सूचना दे दी थी। जिसके बाद वह अनिल के साथ पीछे गया था और महेशपुरा फाटक के पास श्याम को गोली मार दी थी। इस मामले में पुलिस ने पुलिस ने फ्राइडे को पुलिस ने श्याम के हत्यारोपी गोल्डी सक्सेना व विकास को जेल भेज दिया है।