सीबीगंज पुलिस ने हरिद्वार से लोकल बदमाश को किया गिरफ्तार

फरार तीन बदमाशों की तलाश कर रही पुलिस

BAREILLY: सीबीगंज में इलाहाबाद बैंक के कैशियर चंद्रप्रकाश से अलीगढ़ और बरेली के बदमाशों ने मिलकर लूट को अंजाम दिया था। पुलिस ने उत्तराखंड के हरिद्वार में छिपे बदमाश को फ्राइडे गिरफ्तार कर लिया। उसने अपने साथी लईक व और उसके अलीगढ़ के दो साथियों का नाम बताया है। लईक ही सीसीटीवी फुटेज दिखाई दिया था।

कैशियर को नहीं दिखाया था तमंचा

पुलिस गिरफ्त में आए बदमाश का नाम सूरज है। वह पस्तौर सीबीगंज का रहने वाला है। उसने डूडा कालोनी निवासी लईक व उसके अलीगढ़ के दो दोस्तों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। सूरज ने पूछताछ में बताया कि वह अलीगढ़ के युवकों की अपाचे बाइक से लूट को अंजाम देने गए थे। लईक ने बैंक में जाकर पूछताछ की थी कि कैशियर कहां गए हुए हैं और कब आएंगे। उन्होंने कैशियर को तमंचा नहीं दिखाया था बल्कि सिर्फ हाथ ऊपर करने के लिए कहा था। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बाइक से गांव होते हुए शंखा पुल पर पहुंच गए । यहां पर सूरज बाइक से उतर गया और लईक व उसके साथी अलीगढ़ फरार हो गए। सूरज, हरिद्वार में अपनी मौसी के घर छिप गया था।

कैशियर से लूट के एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीन अन्य बदमाशों की भी पहचान हो गई है। उनकी तलाश की जा रही है।

धर्म सिंह मार्छाल, सीओ सिटी 2