-3 महीने में करीब 300 मोबाइल फोन गुम होने की सूचनाएं आई

-पुलिस ने सूचना देकर लोगों को लौटाए बरामद मोबाइल फोन

बरेली : मोबाइल खोने के बाद मिल जाए, ऐसा कम ही होता है। सर्विलांस टीम ने शिकायतों के आधार पर ऐसे मोबाइल फोन की लगातार निगरानी कर एक महीने में 105 मोबाइल फोन बरामद कर लिए। इनके मालिकों को फोन कर बताया गया तो वेडनसडे को 70 लोग अपने फोन के बिल लेकर पहुंचे। एसएसपी रोहित सजवाण ने फोन उनके सुपुर्द कर दिए।

40 हजार के फोन भी शामिल

पिछले तीन महीने में सर्विलांस सेल को करीब तीन सौ फोन खोने की सूचनाएं मिलीं। जानकारी के आधार पर पुलिस ने आइएमईआइ व फोन नंबर के आधार पर सर्विलांस पर लगाए। इनमें 105 मोबाइल फोन सक्रिय मिले, जिन्हें बरामद कर लिया गया। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि खोये हुए ये फोन कुछ लोगों को बेच दिए गए थे, कुछ लोग कहीं पड़ा मिलने पर खुद उपयोग कर रहे थे। जिनके फोन खोने की शिकायत आई थी, उनमें आठ लोग बिहार, मध्यप्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड के थे, जोकि किसी काम से शहर आए थे। बरामद किए गए 105 मोबाइल फोन में अधिकतर दस हजार रुपये से ज्यादा कीमत के थे। 40 हजार का एक फोन भी शामिल था। वेडनसडे को 70 लोग अपने फोन ले गए। बाकी लोगों को भी जानकारी दी गई है।