-डीजीपी के निर्देशों के तहत सभी जिलों में सबसे पहले एक थाना होगा पेपरलेस

-आईजी ने सीसीटीएनएस की मीटिंग में नौ दिनों में सभी थानों को पूरी तरह से ऑनलाइन करने के दिए निर्देश

BAREILLY: आने वाले दिनों में प्रदेश के सभी जिलों के थाने पेपरलेस हो जाएंगे। शुरुआत में सभी जिलों से एक-एक थाने को पेपरलेस किया जाएगा। सबसे अच्छा वर्क करने वाले तीन थानों को प्रदेश लेवल पर पुरस्कृत किया जाएगा। फ्राइडे को आईजी विजय सिंह मीना ने जोन ऑफिस में क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्किंग एंड सिस्टम (सीसीटीएनएसस) के नोडल अधिकारियों को इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने डीजीपी के निर्देशों के तहत सभी जोन के सभी थानों को 9 दिनों के अंदर हंड्रेड परसेंट ऑनलाइन करने के निर्देश दिए। ऑनलाइन एफआईआर में बरेली और संभल डिस्ट्रिक्ट की खराब स्थिति पर उन्होंने नाराजगी भी जाहिर की।

सीसीटीएनएस ट्रेंड पुलिसकर्मियों से बीट का न लें काम

आईजी ने निर्देश दिए कि ऑनलाइन के तहत एफआईआर, चार्जशीट, और क्राइम डिटेल को हंड्रेड परसेंट ऑनलाइन किया जाएगा। पेपरलेस थानों की कार्य प्रणाली के तहत उन्हें फ‌र्स्ट, सेकेंड व थर्ड प्राइज दिया जाएगा। इन थानों के थाना प्रभारी और स्टाफ को डीजीपी द्वारा इनाम दिया जाएगा। मीटिंग में आईजी ने ऑनलाइन एफआईआर में आने वाली प्रॉब्लम को जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा लाइट और कनेक्टिविटी की प्रॉब्लम को तुरंत दूर किया जाए। मीटिंग में बदायूं, पीलीभीत और बिजनौर डिस्ट्रिक्ट की स्थिति संतोषजनक पाई गई। आईजी ने निर्देश दिए कि थाने पर तैनात सीसीटीएनएस ट्रेंनिंग प्राप्त पुलिसकर्मियों से बीट का काम न लिया जाए। इसके अलावा थाना प्रभारी व आईओ भी सीसीटीएनएस वर्क करें। ऐसा न करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।