-चनेहटी के पास काउंसलर के साथदो बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

-खुद को लुटता देख सुपरवाइजर ने कहा नकली है ज्वैलरी, फिर भी नहीं बख्शा

<-चनेहटी के पास काउंसलर के साथदो बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

-खुद को लुटता देख सुपरवाइजर ने कहा नकली है ज्वैलरी, फिर भी नहीं बख्शा

BAREILLY: BAREILLY: कैंट थाना अंतर्गत फ्राइडे सुबह चनेहटी और लखौरा के बीच में दो बदमाशों ने पोलियो ड्राप पिलाने जा रही सुपरवाइजर से लूटपाट की। साइकिल से रास्ता रोककर बदमाशों ने उनके टॉप्स, अंगूठी और रुपए लूट लिए। खुद को लुटता हुआ देखकर उन्होंने बदमाशों से कहा कि उनके पास ऑर्टिफीशियल ज्वैलरी है फिर भी बदमाशों ने नहीं बख्शा। सुपरवाइजर ने अपने सीनियर अधिकारियों से मामले की शिकायत की। हालांकि अभी तक पुलिस के पास कोई लिखित तहरीर नहीं पहुंची है।

स्कूटी के सामने लगा दी साइकिल

प्रीति शर्मा पत्नी राजेश शर्मा श्यामगंज में रहती हैं। वह क्यारा ब्लाक अंतर्गत लखौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में काउंसलर हैं। प्रीति ने बताया कि उनकी पोलियो अभियान में सुपरवाइजर के पद पर ड्यूटी लगाई गई है। फ्राइडे सुबह वह स्कूटी से ड्यूटी पर कैंट से चनेहटी के रास्ते से लखौरा जा रही थीं। सुबह करीब साढ़े 8 बजे रास्ते में दो बदमाश साइकिल लेकर खड़े थे। अचानक दोनों ने उनके सामने साइकिल लगा दी। जैसे ही उन्होंने स्कूटी रोकी तो बदमाशों ने स्कूटी की चॉबी निकाल ली और उन्हें हेलमेट उतारने के लिए कहा। जब उन्होंने हेलमेट उतारने से मना किया तो एक बदमाश ने तमंचा सटा दिया। फिर बदमाश ने उनके टॉप्स और अंगूठी लूट ली। फिर बदमाश चाबी फेंककर खेत की ओर भाग निकले।