- बिजली विभाग ने प्रस्ताव बना कर भेजा मुख्यालय

- विभाग ने कर्मचारियों से कराए जाने वाले काम की मांगी लिस्ट

>BAREILLY:

डिस्ट्रिक्ट में बेपटरी विजली व्यवस्था को सुधारने के लिए बिजली विभाग बिजनेस प्लान से सुधारेगा। इसके तहत विभाग ने प्रस्ताव बना कर मुख्यालय को भेज भी दिया है। इस प्लान में विभाग के जर्जर इक्विपमेंट बदलने के साथ ही नए काम भी होंगे। वहीं विभाग ने कर्मचारियों से होने वाले काम की रिपोर्ट मांगी है। ताकि प्लान के तहत जल्द ही काम शुरू किया जा सके।

10 करोड़ का बजट

पूरे बरेली जोन में बिजनेस प्लान दस करोड़ रुपए का है। 2016-2017 वित्तीय वर्ष में बिजनेस प्लान के तहत बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए तमाम वर्क किए जाने हैं। अधिकारियों ने बताया कि योजना के अंतर्गत जहां बिजली नहीं है। उन एरिया को बिजली से जोड़ा जाएगा। साथ ही नए पोल लगाए जाएंगे। वहीं सब स्टेशन की मरम्मत की जाएगी। इतना ही नहीं जर्जर वायर को बदलना, ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने का काम भी होगा। स्कॉडा प्रोजेक्ट में जो काम शामिल नहीं हैं उसे इस योजना में जोड़ कर काम किया जाएगा। ताकि, बिजली व्यवस्था पटरी पर लौट सके।

बिजनेस प्लान का प्रस्ताव बना कर मुख्यालय को भेज दिया गया हैं। कर्मचारियों से होने वाले कामों की सूची मांगी गयी हैं।

मोहम्मद तारिक वारसी, एसई, बिजली विभाग