- शहर को 14 तो, रुरल को 6 घंटें भी बिजली मिलना हुआ मुश्किल

- सैटरडे को शहर के कई एरिया में फॉल्ट और मेंटेनेंस होने से जारी रही कटौती

<- शहर को क्ब् तो, रुरल को म् घंटें भी बिजली मिलना हुआ मुश्किल

- सैटरडे को शहर के कई एरिया में फॉल्ट और मेंटेनेंस होने से जारी रही कटौती

BAREILLY:

BAREILLY:

बिजली उत्पादन की कमी, लोकल फॉल्ट और मेंटेनेंस के नाम पर बिजली विभाग जबर्दस्त बिजली कटौती कर रहा है। किसी एरिया में क्ब् तो किसी में दस घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही है। इसके चलते लोगों की नींद उड़ गई है। रातभर बिजली न मिलने से लोग सो नहीं सके। फ्राईडे और सैटरडे को बिजली का यही हाल रहा। वहीं दूसरी ओर बिजली विभाग इंडस्ट्रीज को फुल बिजली दे रहा है।

बिजली देने के नाम पर मजाक

शहर में दिन-रात कटौती जारी है। बिहारीपुर में लाइन मेंटेनेंस के नाम पर पूरे दिन कटौती की गई। वहीं सुभाषनगर, जगतपुर, मढ़ीनाथ और कुहाड़ापीर में फॉल्ट आने से बिजली सप्लाई बाधित रही। शहर में लाइन मेंटेनेंस और ट्रिपिंग के चलते बिजली क्ब् घंटे भी नहीं मिल रही है। वही रूरल एरिया की बात करें तो, भ् से म् घंटे बिजली सप्लाई कर विभाग इतिश्री मान ले रहा है। हालांकि, इंडस्ट्रीज पर अधिकारी पूरी तरह से मेहरबान है। यह बात समझ से परे है कि बिजली उत्पादन की कमी बताकर विभाग शहर को बिजली दे पाने में नाकाम इंडस्ट्रीज को कहां से बिजली दे रहा है।

इंडस्ट्रीज को भरपूर बिजली

शहर को बिजली देने के नाम पर बिजली विभाग रोना रो रहा है। जबकि, इससे इतर इंडस्ट्रीज एरिया में भरपूर बिजली देने में लगा हुआ है। परसाखेड़ा, सीबीगंज में लगे इंडस्ट्रीज को ख्ब् घंटे तक सप्लाई की जा रही है। जबकि शहर में हो रही धुआंधार कटौती पर विभाग बिजली के उत्पादन की कमी बता रहा है। तो यह बात समझ में नहीं आ रही है कि इंडस्ट्रीज को कैसे बिजली मिल रही है।

बॉक्स मैटर

कहां कितनी मिल रही बिजली

पॉश एरिया में

सदर बाजार - क्ब्.ब्भ्

बीआई बाजार - क्ब्.भ्0

सर्किट हाउस - क्ब्.भ्0

सिविल लाइंस - क्ब्.भ्0

रामपुर बाग - क्ब्.भ्0

ग्रीनपार्क - क्ब्.ब्0

महानगर - क्ब्.ब्भ्

घनी आबादी में

जगतपुर - 9.ब्0

सतीपुर - क्0.फ्भ्

मीरा की पैठ - क्0.भ्

आकाशपुरम - 9.ख्भ्

रोहिलीटोला - 8.ख्भ्

रूरल एरिया में

हरदासपुर - भ्.क्0

सिरौली - भ्.फ्0

शिवपुरी - भ्.ख्0

अलीगंज - भ्.फ्0

बल्लिया - भ्.क्0

नवरंगपुर - भ्.00

देवचरा - भ्.ख्0

इंडस्ट्रियल एरिया में

कैम्फर - ख्ब्.00

विमको - ख्फ्.भ्0

बीपीसीएल - ख्फ्.भ्भ्

नवोदय - ख्ब्.00

आम्रपाली - ख्ब्.00

प्रदेश में बिजली उत्पादन की कमी के चलते बिजली कटौती हो रही है। अगले एक वीक में स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है। जबकि लोकल फॉल्ट से भी दिक्कत हो रही है।

वीके शर्मा, चीफ इंजीनियर, बिजली विभाग