-बरेली त्रिशूल एयरबेस पर होगा चेंज ओवर , सिक्योरिटी के कड़े इंतजाम किए गए

BAREILLY: पीएम नरेंद्र मोदी की बरेली में ट्रांजिट विजिट के संबंध में ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है। रूट डायवर्जन सैटरडे को सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगा। पीएम सैटरडे को मुरादाबाद में रैली में शामिल होंगे। वहां से वह बरेली त्रिशूल एयरबेस पहुंचेंगे, जहां से अमृतसर के लिए रवाना हो जाएंगे। पीएम हेलिकॉप्टर से त्रिशूल एयरबेस पर आएंगे, लेकिन अंधेरा होने पर प्रोग्राम चेंज हो सकता है और वह कार से भी आ सकते हैं। इसके चलते पुलिस ने हाइवे पर भी तैयारियां कर ली हैं। हाइवे पर पुलिस के साथ ट्रैफिक पुलिस की भी ड्यूटी लगाई है।

यहां से लागू होगा डायवर्जन

-मिलक रामपुर से कोई भी हैवी व्हीकल बरेली की ओर नहीं आ सकेगा, हैवी व्हीकल शाहबाद आंवला होकर जा सकेंगे

-नगरिया शाहदात यानि मीरगंज से कोई भी व्हीकल हाइवे पर नहीं आएगा। व्हीकल अंडरपास से जा सकेंगे

-फतेहगंज पश्चिमी से कोई भी व्हीकल हाइवे पर नहीं आएगा और अंडरपास का यूज करेगा

-परसाखेड़ा बाईपास से कोई व्हीकल लखनऊ की ओर नहीं जा सकेगा

-नैनीताल की ओर से कोई व्हीकल भोजीपुरा टोल प्लाजा के आगे हाइवे पर नहीं जा सकेगा

-इज्जतनगर फाटक से कोई भी व्हीकल बैरियर वन चौकी की ओर नहीं आ सकेगा

-विलयधाम बड़ा बाईपास से कोई भी व्हीकल रामपुर और बरेली की ओर नहीं जा सकेगा

-सेटेलाइट तिराहा और बीसलपुर चौराहा से कोई भी हैवी व्हीकल बैरियर टू की ओर नहीं जा सकेगा

फोर्स का इंतजाम

3-एसएसपी, 4-एएसपी, 8-डीएसपी, 26-थाना प्रभारी, 150-एसआई, 450-कांस्टेबल, 2-कंपनी पीएसी