- वेस्टर्न डिस्टर्बेस की वजह से शहर को तपती गर्मी से मिला सुकून

BAREILLY: आखिरकार तपती और उमस भरी गर्मी से बरेलियंस को राहत मिलने की शुरुआत हो चुकी है। सैटरडे को सुबह करीब 7 बजे तेज हवा के साथ झमाझम हुई बारिश से लोगों को काफी हद तक राहत मिली। वहीं दिन भर सूरज का बादलों की ओट में छिपे होने की वजह से तेज धूप से लोगों को राहत मिली। वहीं, वेदर एक्सपर्ट के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेस की वजह से शहर में कुछ दिनों तक इसी तरह के मौसम बने रहने की संभावना जताई है। हालांकि सैटरडे को हुई बारिश के बाद शहर में उमस हावी हो सकती है। बारिश के बाद सिटी के मैक्सिमम टेम्प्रेचर में भी गिरावट दर्ज की गई। दूसरी ओर बारिश के बाद सिटी में हयूमिडिटी परसेंटेज करीब 30 प्रतिशत बढ़ने की वजह से हवा में भी हल्की ठंड घुली रही। पिछले दिनों की तेज धूप और गर्म हवा के थपेड़ों से दोपहर को सूनी पड़ी सड़कें और मार्केट में भी सुहावने मौसम ने रौनक लौटा दी। जिसका मजा लेने के लिए बरेलियंस भी घरों के बाहर निकले। सैटरडे को मैक्सिमम टेम्प्रेचर --- डिग्री और मिनिमम टेम्प्रेचर ---- डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।