- विशारतगंज के पास 200 मीटर रेंज की निकाल ली पैंड्रोल क्लिप

- पैंड्रोल क्लिप निकले ट्रैक पर गुजर गई चार ट्रेनें हादसा टला

क्चन्क्त्रश्वढ्ढरुरुङ्घ:

लखनऊ-मुरादाबाद रेलवे लाइन वाया चंदौसी पर ट्यूजडे रात विशारतगंज में बड़ा हादसा टल गया, जब शरारती तत्वों ने दो सौ मीटर रेलवे लाइन से कई पैंड्रोल क्लिप खोल ली। इस दौरान एक्सप्रेस, पैसेंजर और दो मालगाड़ी गुजर गई। संयोग था कि कोई हादसा नहीं हुआ। सुबह गैंगमैन की जब पटरियों पर नजर पड़ी तो रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया। कई घंटे की मशक्कत के बाद पैंड्रोल क्लिप लगायी जा सकी। इसके बाद संचालन सामान्य हो सका। 20 जुलाई को भी रामगंगा के पास पैंड्रोल क्लिप व जॉगल प्लेट चोरी करते हुए बंटी नाम के व्यक्ति को जीआरपी ने रंगे हाथ पकड़ लिया था।

3 घंटे की मशक्कत के बाद ट्रैक हुआ सही

ट्यूजडे देर रात किसी ने विशारतगंज के पास ट्रैक से 200 मीटर की रेंज में 77 पैंड्रोल क्लिप खोल लिये। दो मालगाड़ी, अलीगढ़ पैसेंजर्स सहित चार ट्रेनें गुजर गई। वही अमृतसर से चलकर मुरादाबाद वाया चंदौसी आंवला हावड़ा को जाने वाली अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस को रोकना पड़ गया। यह ट्रेन 1.19 मिनट लेट होने के कारण वेडनसडे को 7.40 पर आंवला पहुंची। जिसे अधिकारियों ने पैंड्रोल क्लिप निकले होने की वह से रोक लिया। 77 नए पैंड्रोल क्लिप को लगाने में करीब 3 घंटे का समय लग गया। इस बीच ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा।

किसी ने ट्रैक से 77 पैंड्रोल क्लिप खोल ली थी। अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

टीपी सिंह, इंस्पेक्टर, आरपीएफ जंक्शन