-अनियंत्रित पिकअप पहले एक पेड़ से टकराई उसके बाद एक गड्ढे में जाकर पलटी

- पिकअप ड्राइवर हादसे के बाद मौके से फरार, मासूम और युवक की मौत

>

BAREILLY फतेहगंज पश्चिमी थाने के पास एक वेडनसडे मॉर्निग एक अनियंत्रित पिकअप टायर फटने से पलट गई। जिससे पिकअप में बैठी एक साल की बच्ची सहित एक युवक की मौत हो गई, जबकि करीब दर्जन भर लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस से बरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां कुछ ही हालत गंभीर बनी है।

कई लोगों की हालत गंभीर

वेडनसडे मॉर्निग मीरगंज से ड्राइवर रामप्रकाश निवासी कुल्छा पिकअप में सवारी भरकर बरेली आ रहा था। रास्ते में फतेहगंज पश्चिमी थाने के पास अचानक पिकअप का पिछला टायर फट गया। जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे पेड़ से टकराकर एक गड्ढे में पलट गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को पिकअप से निकाला और अस्पताल में भतर्1ी कराया।

ओवर लोड थी पिकअप

इलाज के दौरान महेन्द्र गंगवार 38 वर्षीय निवासी नथपुरा और एक साल की मासूम नीलम पुत्री ओमवीर मीरगंज की मौत हो गई। घायलों ने बताया कि पिकअप में करीब 14 लोग अंदर बैठे और पिकअप के पीछे भी कई लोग लटके हुए थे। हादसे के बाद पिकअप ड्राइवर रामप्रकाश फरार हो गया।