- कानुपर से पीलीभीत जा रही थी रोडवेज बस

- पुलिस ने घायलों को डिस्ट्रिक हॉस्पिटल भेजा

हाफिजगंज : कानपुर से आ रही रोडवेज बस संडे मॉर्निग कांडू पुल के पास ट्रक से टकराने के बाद पुलिया की रेलिंग तोड़कर पन्द्रह फिट गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में दो दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को डिस्ट्रिक हॉस्पिटल भेज दिया। जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।

रेलिंग तोड़कर नीचे गिरी

संडे मॉर्निग करीब 6.30 बजे रोडवेज बस कानुपर से पीलीभीत जा रही थी। रास्ते में कांडू पुल के निकट एक ट्रक से टकराने के बाद पुलिया की रेलिंग को तोड़कर बस 15 फिट गहरी खाई में गिर गई। बस के गिरते ही सवारियों में चीख पुकार मच गई। बस खाई मे गिरने के साथ ही चालक व परिचालक घायल सवारियों को कराहता छोड़कर फरार हो गए। बस मे बैठी करीब दो दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गई।

घायलों में लखीमपुर के ढटूरी के सर्वेश, हरेश व कल्लो, कानपुर के संजय व लखीमपुर का सत्यनारायण व सपना के साथ ही दो दर्जन से अधिक लोग हैं। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए बरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया।