मुरादाबाद के कांठ स्टेशन पर स्लीपर कोच एस 2 व एस 3 में हुई वारदात

BAREILLY: बरेली-मुरादाबाद रूट पर मुसाफिरों के साथ लूट की घटनाओं को रोकने में रेलवे की आरपीएफ व जीआरपी दोनों ही बुरी तरह फिसड्डी साबित हुई हैं। जीआरपी व आरपीएफ की सुस्ती से बेखौफ बदमाशों ने बरेली-मुरादाबाद रूट पर एक बार फिर मुसाफिरों को अपना शिकार बनाया। फ्राइडे रात 1.30 बजे मुरादाबाद के कांठ स्टेशन पर खड़ी कुम्भ एक्सप्रेस में 4-5 लुटेरों ने स्लीपर कोच एस-2 व एस-3 को अपना निशाना बनाया। लुटेरों ने दोनों ही कोच की आधा दर्जन से ज्यादा महिलाओं को डरा धमका व मार पीट कर लूटा। लूट का शिकार बनी पटना की सरिता सिंह व सुनीता वर्मा और हावड़ की लालता सिंह ने बताया कि बदमाश उनसे जेवर, नकदी, पर्स और हार और कुंडल लूट ले गए। ट्रेन के सुबह 4.30 बजे बरेली जंक्शन पहुंचने पर महिलाओं ने जीआरपी में मुकदमा दर्ज कराया।

5 दिन में 3 लूट की घटनाएं

बरेली-मुरादाबाद रूट पर लुटेरों का दुस्साहस बढ़ गया है। लुटेरों के बेखौफ होने का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सिर्फ 5 दिन के अंदर ही इस रूट पर लूट की 3 घटनाएं घट चुकी हैं। बीते 8 जून को लालगढ़ से न्यू तिनसुकिया जाने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस में बदमाशों ने बाराबंकी के मुसाफिरों को लूटा था। रामपुर में चढ़े बदमाश लूटपाट कर सीबीगंज के पास चेन पुलिंग कर फरार हो गए। लेकिन मुसाफिरों ने एक लुटेरी महिला को पकड़ जीआरपी को सौंप दिया था। वहीं दो दिन बाद 10 जून को समर स्पेशल में मुरादाबाद से ही जंक्शन आ रहे एक युवक को विकलांग कोच में दो लुटेरों ने तमंचे के बल पर लूट लिया था। मुसाफिरों को सुरक्षित सफर कराने में नकारा साबित हुई जीआरपी पहले की दो घटनाओं में अब तक किसी बदमाश को पकड़ न सकी है