आरयू एडमिनिस्ट्रेशन बनाएगा कमेटी और करेगा मामले की जांच

>BAREILLY

सम्मान पाने की लड़ाई लड़ रही मिलिट्री स्टडीज की छात्रा को आरयू का साथ मिला है। उसकी जगह किसी और छात्रा को सम्मानित करने के मामले की जांच के लिए आरयू एडमिनिस्ट्रेशन कमेटी बनाएगा। असिस्टेंट डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर (एडीडब्ल्यूएस) ने बताया जांच में यह बात साबित हो गई कि छात्रा का दावा सही है तो उसे यूनिवर्सिटी उसे भी सम्मानित करेगी।

मंडे को छात्रा ने की थ्ाी कंप्लेन

मंडे को मिलिट्री स्टडीज की छात्रा नीलम ने बीसीबी के प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव से शिकायत में कहा था कि लास्ट ईयर मिलिट्री स्टडीज में 70.3 प्रतिशत अंक हासिल कर उसने टॉप किया था, लेकिन कॉलेज ने उसके प्रैक्टिकल के नंबर यूनिवर्सिटी नहीं भेजे गए, इस वजह से उसका रिजल्ट यूनिवर्सिटी ने रोक लिया था। वहीं, कॉलेज ने उसकी जगह सोनम का नाम टॉपर लिस्ट में भेज दिया। जबकि सोनम के 69.90 प्रतिशत नंबर थे। जिसके आधार पर सोनम को 20 नवंबर को आरयू में हुए कॉन्वोकेशन में सम्मानित किया गया था और फिर बरेली कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन ने भी स्थापना दिवस पर भी उसे सम्मानित कर दिया। यह मामला जब एडीडब्ल्यूएस मानव शुक्ला के संज्ञान में आया, तो उन्होंने कहा एक कमेटी बनाई जाएगी, जो छात्रा के दावे की जांच करेगी। यदि छात्रा के नंबर सबसे ज्यादा हैं, तो यूनिवर्सिटी उसे सम्मानित करेगी।