-फार्मेसी डिपार्टमेंट में जल्द से जल्द केमिकल मुहैया कराने की मांग

>BAREILLY: आरयू के फार्मेसी डिपार्टमेंट डिपार्टमेंट में केमिकल उपलब्ध कराने और स्टूडेंट्स की तमाम अन्य समस्याओं को छात्र संगठनों ने कैंपस में हंगामा किया। वीसी से न मिलने पाने पर नाराज स्टूडेंट्स लीडर्स ने नारेबाजी की तो समझाने के लिए रजिस्ट्रार मौके पर पहुंचे। इस दौरान स्टूडेंट्स लीडर्स और रजिस्ट्रार के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। सूचना पर पहुंची ने छात्रों को समझाकर मामला शांत कराया।

सौंपा छह सूत्रीय ज्ञापन

एबीवीपी के कार्यकर्ता ट्यूजडे को महानगर संगठन मंत्री राहुल चौहान के नेतृत्व में आरयू वीसी प्रो। मुशाहिद हुसैन का घेराव करने पहुंचे। सुरक्षाकर्मियों ने वीसी ऑफिस का गेट बंद कर दिया। इस पर स्टूडेंट्स ने नाराज हो गए। उन्होंने वीसी ऑफिस के बाहर की नारेबाजी शुरू कर दी। इसी दौरान समस्याएं सुनने पहुंचे रजिस्ट्रार डॉ। एसएल मौर्य से स्टूडेंट्स की धक्का-मुक्की हुई। रजिस्ट्रार से अभद्रता होने पर यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने पुलिस को बुला लिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने रजिस्ट्रार को स्टूडेंट्स के चंगुल से निकाला। पुलिस की मौजूदगी में स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रार को समस्याएं सुनाई। एबीवीपी के पदाधिकारियों ने कहा कि यूनिवर्सिटी में गड़बडि़यों का अंबार लगा हुआ है। फॉर्मेसी डिपार्टमेंट में कई केमिकल नहीं है। इस कारण उन्हें प्रैक्टिकल नॉलेज नहीं मिल पा रही है। इसके अलावा एवरेज मार्किंग से उनके भविष्य पर भी असर पड़ रहा है। स्टूडेंट्स की समस्याओं को देखते हुए पदाधिकारियों ने तत्काल केमिकल की खरीदारी किए जाने की मांग की है। वहीं, स्कॉलरशिप का डाटा मिसमैच होने से स्टूडेंट्स को मिलने वाली स्कॉलरशिप पर संदेह बरकरार है। बीकॉम ऑनर्स समेत कई कोर्स के एग्जामिनेशन फार्म आरयू की वेबसाइट पर अपलोड नहीं है। इस कारण वह फार्म नहीं भर पा रहे हैं। यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने सितम्बर तक लॉ स्टूडेंट्स के एडमिशन लिए, इस कारण उनका अभी तक कोर्स पूरा नहीं हो पाया है। इसलिए स्टूडेंट्स की समस्याओं को देखते हुए लॉ के एग्जाम पांच जनवरी के बाद कराए जाएं। रजिस्ट्रार ने स्टूडेंट्स को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी मांगों को पूरा कर दिया जाएगा। इस मौके पर हर्षित सिंह, आयुष शर्मा, स्वाति, कोमल, अंशिका, नेहा, अंश माथुर आदि मौजूद रहे।