-गवर्नर ने तीन माह के कार्यकाल वृद्धि पर लगाई मुहर

-नए वीसी के सेलेक्शन नहीं हो पाने के कारण दोबारा बढ़ा कार्यकाल

BAREILLY : राजभवन ने आरयू वीसी का कार्यकाल अगले तीन माह के लिए फिर से बढ़ा दिया है। गवर्नर ने यूनिवर्सिटी को भेजे गए लेटर में लिखा है कि अपरिहार्य कारणों के चलते नए वीसी का चयन नहीं हुआ है। इसलिए मौजूदा वीसी का कार्यकाल बढ़ा दिया है। इससे पहले भी गवर्नर दिसंबर में आरयू वीसी का कार्यकाल बढ़ा चुके हैं।

प्रोफेसर्स ने की थी वीसी की तैनाती की मांग

आरयू के वीसी प्रो। मुशाहिद हुसैन 17 दिसंबर को कार्यकाल पूरा होना था, लेकिन नए वीसी के सेलेक्शन नहीं होने के कारण गवर्नर रामनाईक ने वीसी का कार्यकाल 17 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया था। जैसे-जैसे उनके कार्यकाल के समाप्त होने का समय नजदीक आ रहा था। वैसे-वैसे आरयू के वीसी को लेकर यूनिवर्सिटी में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही थीं। यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर्स ने राजभवन को लेटर भेजकर नए वीसी को तैनात किए जाने की मांग की। प्रोफेसर्स ने लेटर में लिखा कि वीसी का स्वास्थ्य खराब है और वे दिल्ली के प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट हैं। इस कारण यूनिवर्सिटी का कार्य प्रभावित हो रहा है। गवर्नर राम नाईक ने थर्सडे को यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन को लेटर भेजा। इसके माध्यम से उन्होंने अवगत कराया कि अपरिहार्य कारणों के चलते नए वीसी का सेलेक्शन नहीं हो सका है। इसलिए वीसी प्रो। मुशाहिद हुसैन का कार्यकाल तीन माह के लिए बढ़ा दिया है। साथ ही लेटर में लिखा है कि नए वीसी के सेलेक्शन और आरयू वीसी के बढ़े हुए कार्यकाल में जो पहले की अवधि होगी, तब तक यूनिवर्सिटी की जिम्मेदारी वीसी प्रो। मुशाहिद हुसैन संभालेंगे।